नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका भारत की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
What is CUET 2022 (सीयूईटी क्या है)
देश की सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय मे Under Graduate (Like as BA, B.Com, B.Sc etc) कोर्स मे प्रवेश लेने हेतु 12वीं अंको का वेटेज खत्म कर दिया है अब आपको केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के लिए Central University Entrance Test (CUET) देना होगा। इसमें प्रत्येक कोर्स का अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा मे मिले प्राप्तांकों के आधार पर ही एडमिशन होगा। इस बार NTA की ओर अधिसूचना जारी की गई थी कि देश के सभी विश्वविद्यालयों को CUET से जोडा जायेगा। अभी यह केवल Central University हेतु पोर्टल लांच किया गया है। CUET परीक्षा देश की 13भाषाओं मे आयोजित की जायेगी।
CUET UG Official Website (https://cuet.samarth.ac.in) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस परीक्षा में किसी प्रकार की कोई विशेष छूट नहीं दी जायेगी।
• Starting Date- 06 April, 2022
• Closing Date- 07 May, 2022
• Form Fees- 650₹ (Gen/BC/EBC), 550₹ (SC/ST/Female)
• Eligibility- 12th Pass/Appearing
• Age Limit- No Age Limit
• Exam Date- July, 2022 (Expected)
• Admission- Under Graduate
• Selection Process- Computer Based Test (CBT)
• Eligible- सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है
सीयूईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है NTA की ओर से 23 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल, 2022 से शुरू हो चुका है जबकि अंतिम तिथि 7 मई, 2022 है इसकी परीक्षा जुलाई मे संपन्न होगी। CUET Application Fees इस बार सामान्य वर्ग व पिछडा वर्ग हेतु 650₹ जबकि SC/ST वर्ग हेतु 550₹ निर्धारित है।
CUET Registration 2022- Click Here
CUET Syllabus 2022
CUET 2022 का सिलेबस NTA की ओर से जारी कर दिया गया है जिसमें हर यूनिवर्सिटी का अपना अलग-अलग नियम व शर्तें है।
CUET Section 1A Syllabus
सीयूईटी 2022 के सेक्शन 1अ मे कुल 13 भाषा मे प्रश्नपत्र होगा जिसमें से आपको अपनी हिन्दी/अंग्रेजी/तमिल/उर्दू/संस्कृत/अन्य मे एक ही भाषा का एक पेपर देना होगा। भाषा के प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 45मिनट का समय मिलेगा। इस प्रश्नपत्र मे कुल 50प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से 40प्रश्न आप Attempt कर सकते हो। यह प्रश्नपत्र कुल 13भाषाओं मे होगा।
» Doubt- Section 1A पेपर कौन दे सकता है ?
Answer- हर यूनिवर्सिटी का नियम व शर्तें अलग है तो कोई भी यूनिवर्सिटी अपने किसी भी कोर्स मे एडमिशन हेतु इस सेक्शन का विकल्प आपको दे सकती हैं लगभग हर यूनिवर्सिटी की ओर से यह पेपर देना अनिवार्य है।
CUET Section 1B Syllabus
सीयूईटी 2022 के सेक्शन 1ब मे कुल 19 भाषाओं मे ऑनलाइन परीक्षा ली जायेगी। जिसमें से विद्यार्थी अपने भाषा का विकल्प चुनकर परीक्षा दे सकता है भाषा के प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 45मिनट का समय मिलेगा। इस प्रश्नपत्र मे कुल 50प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से 40प्रश्न आप Attempt कर सकते हो। यह प्रश्नपत्र कुल 19भाषाओं मे होगा।
» Doubt- Section 1B पेपर कौन दे सकता है ?
Answer- इसमे प्रत्येक यूनिवर्सिटी अपने कोर्स के आधार पर एक या दो पेपर विद्यार्थी से ले सकती हैं। जैसे- BHU द्वारा BA कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए सेक्शन 1ब से दो पेपर विद्यार्थी को देना होगा।
CUET Section 2 Syllabus 2022
सीयूईटी 2022 की परीक्षा मे सेक्शन 2 से 27 विषयों के प्रश्नपत्र होंगे। जिसमें यह सभी विषय 12वीं कक्षा के आधार पर होगे। इनमें सभी बोर्ड के विषयों को मिलाकर 27विषयों का चयन किया है। इन प्रश्नपत्र मे 12वीं कक्षा के विषयों का वेटेज होगा। 27विषयों मे से प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 45मिनट का समय मिलेगा। इस प्रश्नपत्र मे कुल 50प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से 40प्रश्न आप Attempt कर सकते हो। यह प्रश्नपत्र कुल 27 विषय के मे होंगे।
» Doubt- Section 2 के क्या सभी 27 पेपर को देना होगा ?
Answer- नहीं, सेक्शन 2 मे स्टूडेंट्स को सभी 27 विषयों के पेपर नहीं देना होगा। स्टूडेंट्स के अपने कोर्स के आधार यूनिवर्सिटी द्वारा अलग-अलग विषयों के टेस्ट ले सकती हैं। जैसे- कोई विद्यार्थी B.Sc मे प्रवेश लेना चाहता है तो यूनिवर्सिटी द्वारा 12वीं कक्षा के विषय (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन आदि) का ऑनलाइन टेस्ट लिया जा सकता है हर यूनिवर्सिटी का अपना अलग नियम व शर्तें है वह 3-4 टेस्ट कोर्स के आधार पर विद्यार्थी से ले सकती हैं। इनमें कुल 27विषय सम्मलित होंगे।
CUET Section 3 Syllabus 2022
सीयूईटी 2022 की ऑनलाइन परीक्षा मे सेक्शन 3 मे जनरल टेस्ट से सामान्य ज्ञान व करंट, रीजनिंग, गणित से प्रश्न पूछे जायेंगे। General Test के प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 60मिनट का समय मिलेगा। इस प्रश्नपत्र मे कुल 70प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें से 60प्रश्न आप Attempt कर सकते हो।
» Doubt- क्या स्टूडेंट्स के लिए सेक्शन 3 का पेपर अनिवार्य होगा ?
Answer- जी नहीं, यह यूनिवर्सिटी के कोर्स के आधार पर है, जहां तक अनुमान है सभी यूनिवर्सिटी अपने अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने हेतु CUET मे इस सेक्शन को 99% विकल्प रखेगी। यह सेक्शन स्टूडेंट्स की बुद्धिमत्ता का टेस्ट होगा।
CUET की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी कि यदि कोई स्टूडेंट्स केंद्रीय विश्वविद्यालय मे अंडर ग्रेजुएशन कोर्स मे एडमिशन लेना चाहता है तो सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही दाखिले होंगे। कॉलेज ने हाल ही में कहा है कि सभी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए दाखिला 85 फ़ीसदी सीईटी और साक्षात्कार के 15 फ़ीसदी अंकों के आधार पर लिया जाएगा
CUET का Section 2 सबसे मुख्य भाग है क्योंकि इस भाग मे सभी कोर्स के आधार पर 27विषय सम्मिलित है यदि कोई स्टूडेंट्स बीएससी मे एडमिशन लेना चाहता है तो संबंधित यूनिवर्सिटी की ओर से गणित, भौतिक व रसायन का टेस्ट लिया जा सकता है। आज हम आपको BA, B.Sc, B.Com संबंधित सभी विषयों के सिलेबस उपलब्ध करायेगें नीचे दी गई लिंक से आप ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download CUET Syllabus 2022
NTA की ओर Central University Entrance Test हेतु CUET Exam Pattern व CUET Syllabus 2022 जारी कर दिया गया है, इसमें Section 1 के दो भाग भाषा प्रश्नपत्र के है, जोकि 13भाषाओं में आयोजित होगा जबकि Section 1 के दूसरे भाग मे एक ही प्रश्नपत्र होगा जिसमें 19भाषाओं के अलग-अलग प्रश्नपत्र होंगे। और Section 2 मे 27विषयों के प्रश्नपत्र होंगे जोकि यूनिवर्सिटी के कोर्स के आधार पर विषय का टेस्ट लेंगे जबकि Section 3 मे सामान्य अध्ययन का टेस्ट होगा जोकि लगभग अनिवार्य हो सकता है यूनिवर्सिटी की ओर से। नीचे दी गई लिंक से आप भाषा व विषयों के प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हो।
➦ CUET Language Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section (1A & 1B) के Language का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET History Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के History का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Geography Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Geography का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Political Science Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Political Science का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Legal Studies Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Legal Studies का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Sociology Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Sociology का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Psychology Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Psychology का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Teaching Aptitude Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के History का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Home Science Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Home Science का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Knowledge Tradition Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के History का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Environmental Studies Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Environmental Studies का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Anthropology Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Anthropology का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Art Education & Sculpture Painting Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Art Education & Sculpture Painting का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Entrepreneurship Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Entrepreneurship का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Performing Art Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Performing Art का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Physical Education Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Physical Education का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Agriculture Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Agriculture का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Mass Media Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Mass Media का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Physics Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Physics का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Chemistry Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Chemistry का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Biology Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Biology का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Math Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Math का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Accountancy Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Accountancy का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Business Studies Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Business Studies का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Computer Science Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के Computer Science का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
➦ CUET Engineering Graphics Syllabus
नीचे दी गई लिंक से आप Section 2 के History का ऑफिशियल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हो।
Download Now- Click Here
Common FAQs Regarding CUET(UG)-2022
Ques. What is Full Form of CUET
Ans. Central University Entrance Test
Ques. What is the mode of exam?
Ans. CBT (Computer Based Test).
Ques. Does CUET(UG)-2022 consists both Class 11th and 12th?
Ans. No, The syllabus of CUET (UG) -2022 is going to be taken only from Class 12th.
Ques. What will be the level of question for CUET (UG)-2022?
Ans. All questions in various testing areas will be benchmarked at the level of Class XII only.
Ques. Where do I fill the Online Application Form?
Ans. Online Application Forms for Undergraduate Programmes will open from 02.04.2022, the link for the same will be made available on the official website https://cuet.samarth.ac.in/.
Ques. What is the Medium of Paper?
Ans. The Common University Entrance Test CUET (UG) 2022 will be held in 13 languages as Medium.
Ques. Will I get weightage for my Class XII Board marks?
Ans. No, admission through CUET (UG) - 2022 will purely be based on CUET(UG)-2022 Score.
Ques. Will there be separate rank lists (Programme wise) for each university?
Ans. No, NTA will provide only Score Card.
Ques. How many Universities can be chosen by the candidate while registration?
Ans. There is no capping on selecting the number of Universities.
Ques. What is the criteria for Minimum, Maximum Age?
Ans. No there is no Age limit.
Ques. It is compulsory for me to appear in the test?
Ans. Yes, for getting admission in any Central University/ affiliated colleges CUET (UG) - 2022 is compulsory.
Note- NTA की सीयूईटी परीक्षा का सभी 27 विषयों का ऑफिशियल सिलेबस आप ऊपर दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो इसके अलावा भी यदि आपके मन मे कोई Doubt हो CUET को लेकर तो आप हमें 8887120469 पर वाट्सएप मैसेज/कॉल कर सकते हो।
दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आती हैं तो आप जरूर शेयर कर दीजिएगा।