नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका राजस्थान की सभी योजनाओं की सूचना देने वाली वेबसाइट AkashPal.com पर
राजस्थान की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी की सभी अपडेट सबसे पहले आपको AkashPal.com पर मिलेगी। यहां पर सभी जानकारी फ्री मे उपलब्ध कराई जाती हैं।
राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत जी की ओर से बजट 2022-23 मे कहा गया कि 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को फ्री मे स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। चिरंजीवी योजना, श्रमिक कार्ड, कृषक बंधुओं, कोविड-19 असहाय व्यक्ति, बीपीएल कार्ड, राष्ट्र खाद्य सुरक्षा वितरण एवं अन्य स्थिति के तहत जून से स्मार्टफोन वितरण किये जाने है।
Rajasthan Free Smartphone Yojana 2022
➦ जून से मिलेंगे महिलाओं को स्मार्टफोन 3 साल तक हर माह 5 से 10 जीबी डाटा फ्री
राज्य सरकार ने बजट में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना शुरू करते हुए चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। अब प्रदेश के 1.33 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को जून से ही मोबाइल देने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी व जनसंचार विभाग ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसी हफ्ते टेंडर निकाला जाएगा। स्मार्टफोन के साथ 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इंटरनेट डाटा महीने का 5 से 10 जीबी मिलेगा। टेंडर फाइनल होने के बाद यह डाटा बढ़ाया भी जा सकता है।
➦ पिछले सरकार ने 40लाख कीपैड फोन दिए अब गहलोत सरकार का स्मार्ट मूव
ऐसी टेलीकॉम कंपनियों को काम देने की तैयारी है, जिन्हें सरकार सिर्फ इंटरनेट पैक का ही पैसा देगी। स्मार्टफोन कंपनी खुद देगी। दो कंपनियों इसके लिए तैयार भी है। बात बता दे कि पिछली सरकार ने करीब 40 लाख से ज्यादा लोगों को मोबाइल बांटे थे यह कीपैड फोन थे
"बजट घोषणा के अनुसार महिला मुखिया के स्मार्टफोन इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा" यह शब्द सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार के कमिश्नर संदेश नायक ने कहा है।
➦ सस्ते स्मार्टफोन से खुलेंगे तकनीक के द्वार
• मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होंगे। 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी
• फोन में कम से कम क्वॉड कोर 1.2 से 1.6 गीगाहर्टज प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी मेमोरी, 3200 एमएएच बैटरी, डबल सिम, कम से कम 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
• राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की एप्लीकेशन इसमें पहले से इंस्टॉल होगी। इसके माध्यम से महिला सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकेंगे वह उनसे जुड़ सकेंगे
राजस्थान मुख्यमंत्री की जन आधार कार्ड योजना मे पात्र महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ मिलेगा। जिन महिलाओं का का जनाधार कार्ड मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजनाओं से लिंक होगा, वहीं महिलाएं पात्र होंगी। इसके अलावा फ्री स्मार्ट फोन योजना के लिए कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। आप नीचे दिए गए लिंक पर जन आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हो
➦ फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए पात्रता
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में फ्री स्माटफोन 5जीबी डाटा इंटरनेट देने की घोषणा की है।
• कृषक ( लघु सिंचाई उद्योग के किसान व सीमांत किसान जन)
• श्रमिक कार्ड पात्र व्यक्ति (जिन्होंने कोरोना के समय 2500₹ प्राप्त की हो)
• राशन कार्ड धारक (महिला मुखिया, जिन्हें राशन मिलता हो)
• संविदा कर्मचारी (ठेके पर रखे गए कर्मचारी, संविदा नियुक्ति)
• बीपीएल राशन कार्ड परिवारों को
• चिरंजीवी योजना में जुडे सभी व्यक्ति को
➦ आवश्यक दस्तावेज
• जन आधार कार्ड
• आधार कार्ड
• राशन कार्ड
• मोबाइल नंबर
✓ फ्री स्मार्टफोन योजना की लिस्ट डाउनलोड- Click Here
✓ चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन- Click Here
✓ मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना पात्रता- Click Here