REET 2022 :: Application Form, Syllabus, Exam Pattern, Cut Off, Exam Date, Toppers Notes, Study Material, Paper 2021

नमस्कार दोस्तों (Dear Friends), 

स्वागत है आपका राजस्थान की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर 


राजस्थान की सभी शिक्षा संबंधित समाचार व राजस्थान की सभी सरकारी नौकरी की सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप डेली गूगल पर AkashPal.com पर सर्च कर सकते हो। यहां पर आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टडी मैटेरियल, प्रैक्टिस सेट व पिछले वर्षों के सॉल्वड बिल्कुल फ्री मिल जायेंगे 


जैसा कि आप सभी जानते है REET 2022 Notification जारी कर दिया गया है आज हम आपको रीट भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आपके साथ शेयर करें। 

REET Notification 2022, REET Apply Online 2022, REET Level 1 Syllabus 2022, REET Level 2 Syllabus 2022, REET Previous Year Paper, REET Topper's Notes, REET Cut Off 2021, REET Selection Process, REET Bharti 2022, REET Exam Pattern 2022, Best Book for REET Exam, REET Online Preparation



What is REET :: रीट क्या है ?

राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा तृतीय श्रेणी के शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा किया जाता है। REET परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है प्रथम स्तर (Level 1) कक्षा 1 से 5 तक की अध्यापकों के लिए तथा द्वितीय स्तर (Level 2) कक्षा 6 से 8 के अध्यापकों के लिए की जाती है। राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) अभी तक 5 बार हुई है- 2011, 2013 व 2013 में RTET के नाम से तथा 2015, 2017 व 2021 में REET के नाम से आयोजित की गई थी। राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा 2021 में लगभग 16.50 लाख आवेदन हुए थे। इसके लिए परीक्षा का आयोजन बोर्ड ने 25 अप्रैल को निर्धारित किया था। फार्म में संशोधन करने के लिए 22 फरवरी से 25 फरवरी तक अपने फॉर्म में क्रमांक, अभ्यार्थी का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, परीक्षा का लेबल और इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर आदि में बदलाव करने का अवसर दिया था।      

परीक्षा समय से नहीं होने की वजह से करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है। राजस्थान शिक्षक योग्यता परीक्षा (REET) 2021 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) EWS के उम्मीदवारों को दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया। जिसमें 40 वर्ष से अधिक आयु वाले दावेदार आवेदन कर सकते हैं। REET रीट परीक्षा में राज्य के लगभग 5 लाख अभ्यार्थियों को लाभ होगा।


REET 2022 Vacancy

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी है शिक्षक भर्ती दो चरणों में संपन्न होगी। 46,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होंगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 में 31,500 पद शामिल होंगे। रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। पात्रता परीक्षा का परिणाम इसी साल सितंबर माह तक जारी कर दिया जाएगा। पात्रता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी फाइनल एग्जाम में शामिल होंगे। यह परीक्षा संभवतया अक्टूबर में होगी और विषयावार आयोजित की जाएगी। रीट 2021 लेवल-2 के अभ्यर्थियों को एग्जाम शुल्क नहीं देना होगा।


REET 2022 Online Form Fees

रीट 2022 के लिए 18 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की लास्ट डेट 18 मई रहेगी लेकिन परीक्षा शुल्क 13 मई तक जमा कराना होगा रीट 2021 में आवेदन करने वाले level-2 के कैंडिडेट को एप्लीकेशन की फीस नहीं देनी होगी लेकिन लेवल वन और लेवल 2 के नए कैंडिडेट के लिए शुल्क ₹550 निर्धारित किया गया है दोनों स्तर के नवीन आवेदन के लिए 7:30 ₹100 तथा level-2 में पहले शामिल हुए कैंडिडेट के लिए दोनों का शुल्क ₹200 रहेगा परीक्षा सेंटर पर कैंडिडेट को इस बार 2 घंटे पहले पहुंचना होगा इस बार जांच में समय लगने की उम्मीद है।


REET 2022 Eligibilty

रीट लेवल 1 व लेवल 2 की परीक्षा मे शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई हैं। हम आपको दोनों लेवल की जानकारी देंगे।


REET Level 1 Eligibility

• इंटरमीडिएट की मार्कशीट 50% अंक के साथ तथा दो वर्षीय डिप्लोमा D.E.l.Ed  पास या फाइनल ईयर में or

• इंटरमीडिएट की मार्कशीट 50% अंक के साथ तथा चार वर्षीय B.E.l.Ed कोर्स or

• इंटरमीडिएट की मार्कशीट 50% अंक के साथ तथा दो वर्षीय कोई विशेष डिप्लोमा or

• मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री व 2 वर्षीय डीएलएड 

• विस्तृत जानकारी के लिए आप REET 2022 Notification पढ सकते हो। 


REET Level 2 Eligibility

• मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री व 2 वर्षीय डिप्लोमा OR

• मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या मास्टर ग्रेजुएट की डिग्री 50% अंको के साथ व बीएड पास या फाइनल ईयर OR  

• इंटरमीडिएट की मार्कशीट 50% अंको के साथ तथा B.A.Ed or B.Sc.Ed चार वर्षीय कोर्स

• विस्तृत जानकारी के लिए आप REET 2022 Notification पढ सकते हो।


REET 2022 Age Limit

रीट लेवल-1 व लेवल-2 भर्ती मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु की गणना निर्धारित तिथि से की जाएंगी। इस भर्ती मे अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये जबकि अधिकतम आयु 45वर्ष होनी चाहिये।


REET 2022 Application Form

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2022 की विज्ञप्ति जारी करती है शिक्षक भर्ती दौड़ चरणों में होगी 40500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होंगे इसमें लेवल वन में 15000 और लेवल टू के 31500 पद शामिल हैं रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा पात्रता परीक्षा का परिणाम इसी साल सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा पात्रता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थी ही फाइनल एग्जाम में शामिल होंगे यह परीक्षा संविदा अक्टूबर में होगी और विषय पर आयोजित की जाएगी रीट 2021 लेवल 2 के अभ्यर्थियों को एग्जाम शुल्क नहीं देना होगा नए आवेदकों को प्लीज देना होगा आवेदन की आखिरी तिथि 18 मई है। 

REET Official Website (https://www.reetbser2022.in/) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस भर्ती में राजस्थान व सहरिया जनजाति के छात्रों को विशेष छूट दी जायेगी। 

• Starting Date- 18 April, 2022

• Closing Date- 18 May, 2022

• Form Fees- 550₹ (Gen/BC/EBC), 550₹ (SC/ST/Female), 550₹ (Other State)

• Eligibility- 12th Pass/Graduate + Diploma

• Age Limit- 18 to 45

• Exam Date- 23 & 24 July, 2022 (Expected)

• Vacancy- 46,500

• Selection Process- पात्रता परीक्षा, विषयवार मुख्य परीक्षा, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, जॉइनिंग लेटर 

• Eligible- सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है

Some Useful Important Links 

Apply Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Download Syllabus
Click Here
Official Website
Click Here
Download Study Material Click Here


REET Exam Date 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2022 को लेकर नई वेबसाइट बना दी है वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए शैक्षणिक आर्ता पात्रता मापदंड परीक्षा शुल्क परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम परीक्षा का स्वरूप प्रक्रिया एवं आयोजन सहित अन्य शर्तों एवं दिशा निर्देशों बोर्ड की उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है रीट 2022 की परीक्षा 23 जुलाई शनिवार और 24 जुलाई रविवार को हो सकती है परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता को देखते हुए 24 जुलाई से आगे भी किस खाई जा सकती है परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जुलाई तक जारी किया जाना प्रस्तावित है परीक्षा सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा साथ ही आधे घंटे पहले तक ही सेंटर में प्रवेश मिल सकेगा।


REET Minimum Qualifying Marks 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को पात्रता के लिए न्यूनतम 60% और सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों को 36% अंक लाना जरूरी है बोर्ड ने विभिन्न श्रेणियों के अभ्यार्थियों के लिए न्यूनतम उम्र तय कर दिए हैं

बोर्ड द्वारा रीट 2022 के लिए राज्य सरकार के आदेश अनुसार इस तरह तय किए गए हैं न्यूनतम उत्तीर्णांक

• सामान्य/अनारक्षित वर्ग (नॉन टीएसपी और टीएसपी) के अभ्यार्थी- 60%

• एसटी नॉन टीएसपी क्षेत्र- 55% तथा टीएसपी क्षेत्र 36%

• एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस (नॉन टीएसपी और टीएसपी)- 55%

• समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा पूर्व सैनिक (नॉन टीएसपी और टीएसपी)- 50%

• दिव्यांग निशक्तजन श्रेणी में नया मंदसौर आने वाले समस्त व्यक्ति (नॉन टीएसपी और टीएसपी)- 40%

• सहरिया जनजाति के व्यक्ति 36% (सहरिया क्षेत्र के लिए) बोर्ड ने यह भी कहा है कि अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36% उत्तीर्णांक किए गए हैं



REET 2022 Regarding FAQs

• वर्ष 2021 के रीट लेवल 2 के आवेदकों को रीट 2022 लेवल 2 के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 2021 में रीट लेवल 2 के लिए 12.67लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था

• पहली बार ऐसा मौका है जब रीट का आयोजन 2 दिन चलेगा इससे पहले पांच बार हुई आरटेट-रीट की परीक्षा एक ही दिन आयोजित हुई थी।

• यह भी पहला मौका होगा जब रीट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी आजीवन रखी जाएगी। इससे पहले आरटेट के प्रमाण पत्रों की 7 साल और रीट के प्रमाण पत्रों की वैलिडिटी 3 साल थी।

• इस बार रीट केवल पात्रता रहेगी। अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता प्राप्त करने के बाद एक और परीक्षा से गुजरना होगा। वर्ष 2011-12 में भी यह केवल पात्रता परीक्षा ही थी।

• इस बार जिला मुख्यालय पर ही रीट के परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। वर्ष 2021 में पंचायत स्तर पर परीक्षा केंद्र बना दिए गए थे इस पर काफी विवाद हो गया था।

• प्रत्येक जिले में रीट का आयोजन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला परीक्षा संचालन समिति करेगी। एडीएम को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। पेपर जिला मुख्यालयों पर ट्रेजरी से रखवाया जाएगा।


Ques- रीट परीक्षा का पैटर्न क्या होगा ?

Ans- लेवल 1 और लेवल 2 दोनों की परीक्षा 300 नंबर की होगी। अभ्यार्थी को 2 घंटे 30 मिनट का वक्त मिलेगा। पेपर में कुल 150 सवाल होंगे, हर सही सवाल पर उम्मीदवार को दो नंबर मिलेंगे जबकि गलत जवाब देने पर एक तिहाई नंबर काटा जाएगा। इसके बाद दिसंबर तक काउंसलिंग शुरू कर उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी


Ques- रीट 2021 के अभ्यर्थियों को क्या फीस देनी होगी ?

Ans- रीट 2021 में आवेदन करने वाले Level-2 के उम्मीदवारों को ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन फीस नहीं देनी होगी


Ques- रीट के प्रमाण पत्रों की वैधता कितने समय के लिए होगी

Ans- इस बार पात्रता परीक्षा में पास उम्मीदवारों की पात्रता 3 साल से बढ़ाकर आजीवन रहेगी


Ques- REET Level 1 में क्या बीएड अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे

Ans- लेवल 1 और लेवल 2 दो अलग-अलग परीक्षा होगी। इसमें लेवल वन की परीक्षा में सिर्फ BSTC किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा एक से पांचवीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलेगा। लेवल 2 की परीक्षा के लिए सिर्फ B.Ed डिग्रीधारी उम्मीदवारी आवेदन कर सकेंगे इन्हें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलेगा


REET Exam Pattern 2022

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 23 व 24 जुलाई को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 का पाठ्यक्रम मंगलवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया है लेवल वन व टू के पेपर 150-150 अंकों के होंगे। ढाई घंटे के पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। लेवल वन में 30-30 अंकों के पांच खंडों होंगे। इनमें 30-30 प्रश्न होंगे। पहला खंड बाल विकास शिक्षण विधियों का होगा, खंड सेकंड भाषा फर्स्ट एवं खंड थर्ड भाषा सेकंड का होगा। चौथा गणित, पांचवा पर्यावरण अध्ययन का  होगा। लेवल टू में एक से तीन तक 30-30 अंकों के खंड होंगे। पहला बाल विकास शिक्षण विधियों का होगा। खंड सेकंड भाषा वन, खंड थर्ड भाषा सेकंड का होगा। खंड फोर्थ ए गणित विज्ञान, फोर्थ बी सामाजिक अध्ययन, फोर्थ सी अन्य विषय के शिक्षक के लिए 4 अ अथवा 4 ब में से कोई एक 60 बहुविकल्पीय प्रश्न 60 अंक के होंगे।



REET Level 1 Syllabus 2022

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा Level-1 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 5 खंड होंगे। जिसमें प्रत्येक खंड से 30-30 प्रश्न स्टूडेंट्स को सॉल्व करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। इस प्रकार लेवल-1 की परीक्षा में प्रश्नपत्र का पूर्णांक 300 अंकों का होगा। लेवल वन की परीक्षा में स्टूडेंट को प्रश्नपत्र सॉल्व करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा जिसमें सही जवाब देने पर 2 अंक मिलेगा जबकि गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक कटेंगे। लेवल-1 की परीक्षा में कुल 5 खंड क्रमशः इस प्रकार होंगे:- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, प्रथम भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी), द्वितीय भाषा (अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत), सामान्य गणित, पर्यावरण अध्ययन। 

REET Level 1 Syllabus
 क्रमांक
विषय का नाम
प्रश्न संख्या
कुल अंक
 1.
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां30
  30
 2.
सामान्य हिन्दी30
   30
 3.
संस्कृत/अंग्रेजी30
   30
 4.
सामान्य गणित30
   30
 5.
पर्यावरण अध्ययन30
   30

REET L1 Syllabus PDF Download- Click Here


REET Level 2 Syllabus 2022

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 4 खंड होंगे जिसमें प्रारंभिक तीन खंड मे से 30-30 प्रश्न शामिल होंगे जबकि चौथे खंड से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। इस प्रकार लेवल-1 की परीक्षा में प्रश्नपत्र का पूर्णांक 300 अंकों का होगा। लेवल वन की परीक्षा में स्टूडेंट को प्रश्नपत्र सॉल्व करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा जिसमें सही जवाब देने पर 2 अंक मिलेगा जबकि गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक कटेंगे। लेवल-1 की परीक्षा में कुल 5 खंड क्रमशः इस प्रकार होंगे:- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, प्रथम भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी), द्वितीय भाषा (अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत), सामान्य गणित, पर्यावरण अध्ययन। 

REET Level 2 Syllabus
क्रमांक
विषय का नाम
प्रश्न संख्या
कुल अंक
 1.
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां30
    30
 2.
सामान्य हिंदी30
    30
 3.
संस्कृत/अंग्रेजी30
    30 
 4.
सामाजिक अध्ययन60
    60
 5.
गणित एवं विज्ञान60
     60

REET L2 Syllabus PDF Download- Click Here


REET Cut Off 2021

रीट लेवल-1 व लेवल-2 परीक्षा 2021 की आज हम आपको ऑफिशियल कट ऑफ की जानकारी देंगे परंतु बाद मे लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था परंतु कट ऑफ से आप अनुमान लगा सकते हो कि रीट भर्ती 2022 के लिए कितने अंको का Safe Score बनाना ?


➦ REET Level 1 Cut Off 2021

रीट लेवल-1 की ऑफिशियल कट ऑफ वर्गवार निम्न है–

• General Category- 125.86

• EWS Category- 120.95

• OBC Category- 121.63

• SC Category- 108.76

• ST Category- 111.98

• MBC Category- 119.44

• SAH Category- 95.87


➦ REET Level 2 Cut Off 2021

रीट लेवल-2 की परीक्षा नकल दस्ते मे फसने के कारण कैंसिल कर दी गई थी परंतु इस भर्ती के उम्मीदवारों को नई भर्ती मे शामिल किया गया है तो इसकी कट ऑफ कुछ ज्यादा ही होगी क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या बढेगी।


REET Previous Year Paper of Level 1 and Level 2

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको पिछले वर्षों के सॉल्वड पेपर पढना होगा इसके आधार पर आप परीक्षा की रणनीति तैयार कर सकते हो। आज हम आपको रीट परीक्षा के पिछले पांच वर्षों केसॉल्वड पेपर उपलब्ध करायेगें। नीचे दी गई लिंक से आप वर्ष 2011 से 2021 तक के REET Paper PDF डाउनलोड कर सकते हो।


REET Prepration Books List 2022

रीट 2022 की लेवल-1 व लेवल-2 भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों मे संशय बना रहता है कि कौन सी बुक पढें क्योंकि मार्केट मे REET की तैयारी के लिए अनेकों प्रकाशन की बहुत सी पुस्तक उपलब्ध हैं परंतु सभी बुक खरीदी नहीं जा सकती। कई सारी पुस्तकें ऐसी है जिनमें पूरा सिलेबस भी कवर नहीं है। यूट्यूब पर बहुत सी संस्था द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज दिये जाते है परंतु वह लोग भी फीस लेने के बाद विद्यार्थियों के साथ धोखा कर देते है क्योंकि ऑनलाइन क्लासेज मे Regular Study नहीं हो पाती हैं इसके लिए विद्यार्थियों को बुक का सहारा लेना पडता है दोस्तों यदि आप सच मे बहुत अच्छा स्कोर करना चाहते हो तो आप कोई पुस्तक मत लीजिए। हमारे नोट्स का अध्ययन कीजिए और डेली ऑनलाइन टेस्ट व प्रैक्टिस सेट लगाइए। 

» Download REET Prepration Best Book

» Attempt Now REET Online Test Series

» Download REET Book L1 All Subject

» Download REET L2 Book All Subject


REET Topper's Notes 2022

रीट 2022 की लेवल-1 व लेवल-2 की परीक्षा की तैयारी करने के लिए SKY EDUCATION (AkashPal.com) की ओर से REET Topper's Notes बनाएं गए है जिसे पढकर आप परीक्षा मे 125+ स्कोर हासिल कर सकते हो। 100% गारंटी है कि नोट्स से बाहर एक भी प्रश्न नहीं आयेगा। यदि परीक्षा मे एक भी प्रश्न हमारे द्वारा दिये गए नोट्स से बाहर आता है तो संपूर्ण पेमेंट रिफंड कर दिया जायेगा। दोस्तों विभिन्न पुस्तकों व कोचिंग संस्थान का गहन अध्ययन कर यह रामबाण हस्तलिखित नोट्स तैयार किया गया है। आप इन नोट्स को लेने से पहले एक बार Sample जरूर पढिए फिर आप REET 2022 Topper's Notes Purchase कीजिए।

दोस्तों आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके REET 2022 भर्ती Level 1 व Level 2 के सभी विषयों का हस्तलिखित नोट्स डाउनलोड कर सकते हो।

» Download REET Topper's Notes

» Download REET Study Material 2022

» Download REET 2022 Online Prepration

» Download REET Level 2 SST Notes 2022

» Download REET Notes PDF 2022

» Download REET L1 and L2 Books PDF


REET Important Topics 2022

REET रीट लेवल द्वितीय में इतिहास के 24 से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। रीट में आने वाली 150 प्रश्नों में से 70 प्रार्थना मनोविज्ञान बाल विकास और टीचिंग मेथड से आते हैं। इसलिए फाइनल रिवीजन में इन्हें भी ध्यान से पढ़ें। अभ्यार्थियों को सबसे ज्यादा समस्या मनोविज्ञान के टॉपिक्स और टीचिंग मेथड्स में आती हैं इसलिए परेशान ना हो इसके ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर फोकस करें। प्रश्नों के रिवीजन से भी मदद मिलती है। लगभग सभी यूनिट को एक बार जरूर देखें। पुराने प्रश्नों को देखा जाए तो सभी प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 6 से 10 की पाठ्य पुस्तकों से लिया गया है। अब सभी टॉपिक को पढ़ने के बजाय रिवीजन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। इतिहास विषय की महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित संवत तिथि को दोहरा लेना चाहिए। इस विषय में राजस्थान की कला व संस्कृति यूनिट सबसे ज्यादा विस्तृत है। इसके महत्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन करना प्रारंभ कर दे। परीक्षा का स्तर जानने व आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पुराने प्रश्न पत्र या मॉडल पेपर को हल करें। तृतीय लेबल में इतिहास का महत्वपूर्ण स्थान है इसके अच्छे नंबर आते हैं जिससे सफलता मिलना निश्चित हो जाएगा।

राजस्थान का इतिहास और संस्कृति में राजस्थान की प्राचीन सभ्यता 1857 की क्रांति, प्रजामंडल एकीकरण, दुर्ग, मेले, चित्रकला, लोक - नृत्य, वाद्य यंत्र। भारत के इतिहास में सिंधु सभ्यता वैदिक सभ्यता जैन बौद्ध धर्म मौर्य मुगल वंश सूफी संत समाज और धर्म सुधार आंदोलन भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

ऑप्शन वाले प्रश्नों के रिवीजन करना इस समय बेहतर होगा। प्रारंभ में पेपर खोलने पर ऐसा लगता है कि हमें प्रश्न आ नहीं रहे हैं परंतु प्रश्नों को बार बार पढ़ने से हमारी स्मृतियां जागृत हो जाती है। तनाव मुक्त रहने के लिए सुबह व्यायाम या ध्यान अवश्य करें।


Some Useful Important Links 

Apply Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Download Syllabus
Click Here
Official Website
Click Here
Download Study Material Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم