नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
स्वागत है आपका उत्तर प्रदेश की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
उत्तर प्रदेश से संबंधित शिक्षा समाचार, जॉब अपडेट, योजनाएं, एवं सभी प्रकार की सूचनाएं सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप डेली गूगल पर AkashPal.com पर सर्च करें। दोस्तों यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम की आज हम आपको जानकारी देंगे इसी वेबसाइट पर आपको सबसे पहले रिजल्ट देखने को मिलेगा। पिछले वर्ष भी AkashPal.com वेबसाइट पर यूपी बोर्ड के 22लाख अभ्यर्थियों ने अपना रिजल्ट चेक किया था। उत्तर प्रदेश की सबसे विश्वसनीय वेबसाइट है।
UP Board Result 2022, 10th UP Board Result 2022, Highschool UP Board Result 2022, UP Board Result Highschool and Intermediate 2022, UP Board Percentage 2022, UP Board Topper 2022, 10th & 12th Class UP Board Result 2022
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 18 जून को हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2बजे व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शाम 4बजे जारी किया जाएगा। प्रदेश के 271 केंद्रों पर दसवीं बारहवीं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम दौर में केंद्र प्रभारियों को भेजे गए निर्देश के अनुसार शनिवार तक सभी कॉपियां जांची जानिए इसी बीच रिजल्ट ऐड करने का काम शुरू हो चुका है जैसे-जैसे कॉपियों का मूल्यांकन होता जा रहा है परीक्षार्थियों के अंक अपलोड होते जा रहे हैं प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक अभी भी स्कूलों से मांग लिए गए हैं हाई स्कूल के आंतरिक मूल्यांकन एवं इंटर के खेल और शारीरिक शिक्षा विषय के प्राप्त अंकों को पहले ही मांगा जा चुका है
आज जारी होगा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी शनिवार को प्रयागराज मुख्यालय से पहले 2:00 बजे हाईस्कूल फिर 4:00 बजे इंटरमीडिएट का परिणाम जारी करेगी। सचिवालय दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.akashpal.com पर देखा जा सकता है। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,616 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 46,75,749 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुये और 4,16,867 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पिछले साल कोरोना के कारण बिना परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हो।
➦ UP Board 10th Class Result
Link- 1. upmsp.edu.in (Click Here)
Link- 2. upresults.nic.in (Click Here)
Link- 3. https://bit.ly/3xZv4qT (Click Here)
Link- 4. https://bit.ly/3HyGQf5 (Click Here)
➦ UP Board 12th Class Result
Link- 1. upmsp.edu.in (Click Here)
Link- 2. upresults.nic.in (Click Here)
Link- 3. https://bit.ly/3xZv4qT (Click Here)
Link- 4. https://bit.ly/3HyGQf5 (Click Here)
यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा संपन्न हो चुकी है अब 23 अप्रैल से 2 मई तक मूल्यांकन हुआ। मूल्यांकन प्रक्रिया पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रही। और उस पर जिला और राज्य स्तर के कंट्रोल रूम से नजर रखी गई। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया है कि पहली बार मूल्यांकन भी सीसीटीवी निगरानी में हुआ। जिस तरह जिला स्तर पर राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों को कभी भी देखा जा सकता था उसी तरह मूल्यांकन केंद्र भी कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न कराने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुटा है। तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बोर्ड ने ऐसे परीक्षकों की सूची तैयार की है, जो पूर्व की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए थे। करीब एक सैकड़ा परीक्षकों को चिन्हित कर नाम की सूची जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी है।
यूपी बोर्ड की मंशा है कि मूल्यांकन का कार्य शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसके लिए परीक्षकों की नियुक्ति की विषय वार जानकारी प्रधानाचार्य के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षकों की निगरानी में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपडेट कराई गई। पूर्व की बोर्ड परीक्षा में मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों की रिपोर्ट खंगाली गई। इसमें कई ऐसे परीक्षकों के नाम सामने आए, जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन मे गलती की थी। मूल्यांकन कार्य में शिथिलता बरतने को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गंभीर माना है। इसी कारण ऐसे परीक्षकों की सूची तैयार कर उन्हें मूल्यांकन कार्य से डिबार कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को हिदायत दी गई है कि डिबार किए गए इन परीक्षकों की ड्यूटी कदापि ना लगाई जाए। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक पूर्व में गलतियां कर चुके परीक्षकों से वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य नहीं लिया जाएगा। मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। तैयारियां को लेकर शासन मानिटरिंग कर रहा है। शासन के निर्णय के मुताबिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा।

• यूपी बोर्ड की परीक्षा मे हाईस्कूल मे वर्ष 2022 मे 27,81,654 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
• यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हुई थी जबकि इसकी परीक्षा 15 अप्रैल को संपन्न हुई।
• यूपी बोर्ड की परीक्षा पहली बार 70% कार्यक्रम पर होगी। और कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित होने के कारण यूपी बोर्ड में 20 जुलाई 2020 का कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती करते हुए 70% सिलेबस पर आया था उसके बाद 2021 में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जा सकी।
• Board परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के आधार पर मार्क्स दिया जाएगा।
• मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 वर्ष में सबसे खराब रिजल्ट 2019 का रहा।
• वहीं 2018 में भी छात्रों का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा।
• हाईस्कूल में 2021 में 95% और इंटरमीडिएट में 90%
How to Download UP Board 10th Result
• आप पहले Offical website: upresult.nic.in/upmsp.edu.in पर लॉगिन करें।
• उक्त परीक्षाफल संबंधित वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
• High School/ Intermediate Result 2022 लिंक का पता लगाएं
• अपने हॉल टिकट के लिए विवरण सत्यापित करें और उन्हें ऑनलाइन भरे।
• उसमें पूरा डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
• आपके स्क्रीन पर UP Board Result 2022 आ जाएगा।
• अपने भविष्य में जरूरत के लिए मार्कशीट डाउनलोड कर ले।
» Download UP Board 10th Class Result 2022- Click Here
» Download UP Board 10th Marksheet 2022- Click Here
» Download UP Board 10th Class Paper 2022- Click Here
➦ दोस्तों 10वीं परीक्षा के सभी स्टूडेंट्स अपने वाट्सएप ग्रुप जॉइन कर लीजिए जिससे सभी सूचनाएं आपको सबसे पहले प्राप्त हो जायेगी।
➦ यदि ग्रुप फुल हो जाये तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक ग्रुप जॉइन कर सकते हो।
सभी दोस्तों से मेरा अनुरोध है कि डेली गूगल/क्रोम/ब्राउज़र पर AkashPal.com सर्च किया कीजिए जिससे सभी अपडेट आपको समय पर मिलती रहे।