Rajasthan Police Constable Paper 2022 PDF Download

नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका राजस्थान की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर


दोस्तों आज हम आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का ऑफिशियल पेपर उपलब्ध करायेगें इस पैपर का सॉल्यूशन भी आपको दिया जा रहा है जिससे आप आगामी परीक्षा के लिए बेहतरीन तैयारी कर सकों। पुलिस कांस्टेबल के ऑफिशियल पेपर के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी हेतु रामबाण मैटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है। आप यदि पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करना चाहते हो तो जरूर इन नोट्स को पढे।


Rajasthan Police Constable Exam 2022

राजस्थान में 4588 पदों के लिए आज से 470 सेंटर पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक 4 दिन 2 पारियों में प्रदेश के 32 जिलों में आयोजित होगी जिसके लिए 18लाख 86हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही डिस्ट्रिक्ट लोकेशन देखने का लिंक भी जारी किया है। वही भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए एटीएस और एसओजी की टीम भी निगरानी रखेगी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की महानिदेशक बीनीता ठाकुर ने बताया कि 4 दिन तक दो पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक कि केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा ऐसे में अगर कोई अभ्यार्थी 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाया


Rajasthan Police Free Bus Pass

राजस्थान में होने जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों भी प्रदेश भर में बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे इसके तहत अभ्यर्थी 12 मई से 17 मई तक रोडवेज बसों में फ्री में एडमिट कार्ड दिखाकर सफर कर सकेंगे प्रदेश भर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ रोडवेज प्रशासन ने 52 बस डिपो पर 32 सौ बसों के संचालन व्यवस्था किया वहीं जयपुर में अजमेर रोड सीकर रोड टोंक रोड दिल्ली रोड पर आगरा रोड पर बसों के संचालन के लिए अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए गए हैं इससे पहले सरकार ने पटवारी अभ्यार्थियों के लिए भी सरकारी बसों में यात्रा की सुविधा मुहैया कराई है।


Rajasthan Police Constable Paper 2022 PDF

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 शुक्रवार से शुरू होगी जोधपुर में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 16 मई तक यह परीक्षा होगी पहले तीन दिन दो-दो पारी और 16 मई को एक पारी में लिखित परीक्षा ली जाएगी। जोधपुर में 82880 अभ्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है इस को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं वही परीक्षार्थियों एवं आमजन की सुविधा के लिए जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आधार की ओर से विभिन्न मार्गों पर अस्थाई अस्थाई बस स्टैंड घोषित कर वाहन संचालन का प्रबंध किया गया है।


➦13 May, 2022 :: Friday

• First Shift Paper- Click Here

• Second Shift Paper- Click Here


➦14 May, 2022 :: Friday

• First Shift Paper- Click Here

• Second Shift Paper- Click Here


➦15 May, 2022 :: Friday

• First Shift Paper- Click Here

• Second Shift Paper- Click Here 


➦16 May, 2022 :: Friday

• First Shift Paper- Click Here


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 13, 14, 15 व 16 मई 2022 को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी, अभ्यार्थी के जिला परीक्षा केंद्र दिनांक एवं पारी से संबंधित जानकारी दिनांक 3 मई 2022 से पुलिस विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड है तो सूचना प्रथक से जारी की जाएगी
Download Rajasthan Police Admit Card- Click Here



दोस्तों आज हम आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के स्पेशल हस्तलिखित नोट्स लेकर आये है जिसे पढकर आप आने वाले Rajasthan Police Constable Exam मे सफलतम स्कोर प्राप्त कर सकें, ये सभी नोट्स विभिन्न पुस्तको को पढकर कर तैयार किया गया है, आपको कुछ भी अलग से पढ़ने की आवश्यकता नहीं, सभी टॉपिक कवर !
 
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (RP Constable) परीक्षा के स्पेशल हस्तलिखित नोट्स (New Update)
विषय का नाम
Download
Demo Notes
Total Pages
महिला एवं बाल अपराध
Click Here
131
Indian History
Click Here
174
Indian Geography
Click Here
120
Indian Polity
Click Here
81
Reasoning
Click Here
70
Rajasthan History
Click Here
130
Rajasthan Geography
Click Here
85
Current Affairs
Click Here
80
Rajasthan Culture
Click Here
200
General Science
Click Here
98
Computer Gk
Click HereClick Here Sample ------

Note- दोस्तों यदि आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (RP Constable) का सम्पूर्ण नोट्स एक साथ लेना चाहते है तो आपको यह नोट्स Whatsapp पर उपलब्ध हो सकता है !
शुल्क- 370 ₹
Material- Completely Handwriting Notes According to Syllabus
Payment Processing- [•Phone Pe/Google Pay- 8887120469 •Paytm- 9839600351]
After Payment Send me Screen shot, you wil get Completely Handwriting Notes.
Whatsapp/Call- 8887120469

 Join Telegram Channel- Click Here

 Join Whatsapp Group- Click Here

 Download Application- Click Here

 Daily Handwriting Notes- Click Here 

Post a Comment

أحدث أقدم