UPSSSC PET 2022 :: Exam Date, Books, Study Material, Old Paper

नमस्कार दोस्तों, 

स्वागत है आपका उत्तर प्रदेश की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर, UPSSSC की सभी ऑफिशियल सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारा वेबसाइट रेगुलर विजिट करें। 


"जीने के लिए ऑक्सीजन जरूरी है, नौकरी के लिए AkashPal.com जरूरी है।" 

Download Revision Notes- Click Here

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं UPSSSC PET का विज्ञापन जारी हो चुका है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं इसके परीक्षा तिथि आयोग द्वारा पहले ही निर्धारित कर दी गई है आज हम आपको UPSSSC PET Exam Date 2022, UPSSSC PET Book 2022, UPSSSC PET Study Material 2022, UPSSSC PET Previous Year Paper उपलब्ध करायेंगे।–


UPSSSC PET Admit Card 2022

दोस्तों उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग बोर्ड द्वारा प्रारंभिक अर्हता टेस्ट (पीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा सकते है। हाल ही में आयोग द्वारा सेंटर लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें परीक्षा तय समय पर 15 व 16 अक्टूबर को संपन्न होनी है। एडमिट कार्ड जारी होते ही नीचे दी गई लिंक से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं–

Download Admit Card- Click Here


UPSSSC PET Exam Date 2022

आयोग द्वारा अप्रैल में कैलेण्डर जारी किया गया जिसमें PET 2022 की परीक्षा 18 सितंबर घोषित की थी। अभ्यर्थी उस परीक्षा तिथि को मानकर अपनी तैयारी जारी रखें। यदि कोई अपडेट मिलता है तो आपको बहुत जल्द सूचना मिल जायेगी।


UPSSSC PET Book 2022

दोस्तों मार्केट मे काफी प्रकाशन की पुस्तकें आपको PET परीक्षा की तैयारी के लिए मिल जायेगी। परंतु आज हम आपको रामबाण बुक का पीडीएफ उपलब्ध करा रहे है जिसे आप बहुत कम समय मे पढकर सफलता प्राप्त कर सकते हो। 

"समय कम, तैयारी ज्यादा" इसी आधार पर सभी बुक तैयार की गई हैं इन बुक्स मे सभी 15 विषयों का समावेश है। मार्केट और यूट्यूब चैनल से बेस्ट बुक्स यहां से डाउनलोड करें।–


UPSSSC PET Study Material 2022

UPSSSC PET मे कुल 15 विषय है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके Study Material डाउनलोड कर सकते हो। यह सभी विषय सैलेब्स अनुसार तैयार किये है। दोस्तों पिछले वर्ष भी हमने बुक्स और नोट्स उपलब्ध करायें थे लगभग 50+ स्टूडेंट्स ने 99% पर्सेटांइल स्कोर प्राप्त किया था। उत्तर प्रदेश की नंबर वन व विश्वनीय संस्था- 'SKY EDUCATION'

Notes + Book = 100% Success


UPSSSC PET Previous Year Paper

दोस्तों PET 2022 की तैयारी करने से पहले आपको पिछले वर्ष का पेपर हल करना होगा। नीचे दी गई लिंक से आप 24 अगस्त, 2021 की दोनों शिफ्ट का मास्टर पेपर सॉल्यूशन के साथ डाउनलोड कर सकते हो। 



UPSSSC PET Syllabus in Hindi 2022

PET 2022 का ऑफिशियल सिलेबस जारी हो चुका है उस सिलेबस मे आसान भाषा मे आप हमारे द्वारा समझ सकते हो। इस सिलेबस की पुरी पोस्टमार्टम हमने पिछले पोस्ट मे की है आप नीचे दी गई लिंक से सिलेबस चेक कर सकते हो। यह हमारा दावा है कि आपको सिलेबस रट जायेगा। 


Download Revision Notes- Click Here

MASTER QUESTION BANK 

(रामबाण 2000+ प्रश्न)
UPSSSC PET 2022

परीक्षा मे सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता यदि आपने यह मास्टर क्वेश्चन पूरा पढ लिया, मुश्किल से एक महीना बाकी है रिवीजन के लिए सबसे बेस्ट क्वेश्चन बैंक

जिन विघार्थियों ने अभी तक कुछ भी नहीं पढा है वह केवल इस Question Bank को पूरा रट लीजिए 'सफल होने की पूरी गारंटी"

Download Now- Click Here

Note- पुनः हम यही कहना चाहेंगे कि PET की जिन अभ्यर्थियों ने बिल्कुल भी तैयारी शुरू नहीं की वह ध्यान से इस क्वेश्चन बैंक को पूरा पढ लेना, पेपर मे यही प्रश्न आयेगा !

अगर इस क्वेश्चन बैंक को पूरा पढकर आप PET परीक्षा क्वालीफाई नहीं होते है तो पूरा Payment Refund (हमे विश्वास है अपने क्वेश्चन बैंक पर, आपकी जिम्मेदारी है कि पूरा पढें)

(काफी परिश्रम कर यह क्वेश्चन बैंक तैयार किया गया है इसलिए बहुत कम मूल्य मे इस प्रश्न बैंक को आप तक उपलब्ध कराया जा रहा है)
आप सभी PET के अभ्यर्थी इसे डाउनलोड जरूर कर लेना बाद मे बहुत पछताओगे इसलिए पेमेंट बिल्कुल मत देखिये बस पूरा पढ लीजिए क्वालीफाई कराना Master Question Bank की गारंटी






Post a Comment

Previous Post Next Post