नमस्कार दोस्तों (Dear Friends),
योजनाओं की सबसे पहले अपडेट प्राप्त करने के लिए आप डेली गूगल पर जाकर VikasPal.com वेबसाइट सर्च कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड योजना, सरकार द्वारा नई पहल शुरू की गई हैं। योजना का प्रमुख उद्देश्य महामारी के समय आर्थिक सहायता एवं असंगठित क्षेत्रों के कामगारों के लिए अपने क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना। इस योजना में रजिस्टर्ड श्रमिकों से संबंधित आंकड़ों पर विश्लेषण कर कार्यान्वित योजना पर कार्य कर सकें।
E Shram Yojana :: ई श्रम योजना क्या है ?
असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले गरीब श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का उद्देश्य सभी श्रमिक वर्ग के लोगों की आर्थिक मदद करना है। इस कार्ड से श्रमिकों को विशिष्ट पहचान संख्या दी जायेगी। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर सरकार आगामी योजनाओं पर कार्य कर सकेंगी। प्रवासी श्रमिकों को अपने क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना एवं महामारी के समय आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना E-Shram Card Yojana का उद्देश्य है।
E Shram Card Registration 2022
ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (register.eshram.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पर जाकर आपको आधार कार्ड डिटेल्स भरना होगा। उसके बाद आधार कार्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार फार्म खुल जायेगा। जानकारी को सही कंफर्मेशन के बाद आपको एड्रेस, एजूकेशन क्वालिफिकेशन, व्यवसाय एवं कार्य, बैंक डिटेल्स आदि भरकर फार्म को प्रिव्यू कर देख लेना। इसके बाद आप अपना UAN Card Download कर सकते हो।
➥ E Shram Card Online Registration- Click Here
E Shram Card Eligibility
ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए–
• श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के मध्य हो
• असंगठित क्षेत्रों में कार्य करता हो श्रमिक
• श्रमिक, आयकरदाता न हो
• श्रमिक, ईपीएफओ का सदस्य न हो
E Shram Card Document Required
ई-श्रम कार्ड पंजीयन के लिए श्रमिक को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाण पत्र इत्यादि होना आवश्यक है।
E Shram Card Download PDF
ई-श्रम कार्ड का Self Registration के पश्चात श्रमिक अपना UAN कार्ड डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा श्रमिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड नंबर व ओटीपी डालकर अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
➥ E Shram Card Download Online- Click Here
E Shram Card Benefits 2022
ई-श्रम कार्ड योजना का उद्देश्य–
• ई-श्रम कार्ड पूरे देश में मान्य।
• आपदाओं में डीबीटी के माध्यम से कामगारों सहायता राशि सीधे बैंक खातों में पहुंचाना।
• असंगठित कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को कार्यान्वित करना।
• कामगारों को उनके कौशल विकास तथा कार्य अवसर तलाशने में मदद करना।
• एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद बार-बार रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं
• ई-श्रम कार्ड योजना के तहत श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना होने पर 2लाख तक की सहायता दी जायेगी।
• ई-श्रम कार्ड आप CSC (Common Service Center) पर जाकर बनवा सकते हो।
E Shram Card Payment Status
ई-श्रम कार्ड योजना में सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता राशि चेक करने के लिए आपको वेबसाइट (https://upssb.in/hi/EsharmData.aspx) जाना होगा इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हो। यदि आपके अकाउंट में सहायता राशि प्राप्त नही होती है तो आप एक बार जरूर अपना जानकारी चेक करें। जानकारी सही होने के बाद भी राशि नहीं मिलती हैं तो आप अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्यालय मे अपनी समस्या को रिपोर्ट करें।
➥ E Shram Card Payment Status- Click Here
E Shram Card Update 2022
ई-श्रमिक कार्ड योजना में प्रति मिनट 726 रजिस्ट्रेशन किये जा रहे है। इस योजना का सीधा लाभ श्रमिकों को मिलेगा। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार एवं एक्सिडेंटल बीमा आदि सुविधाएं मिलेगी। वर्ष 2022 मे ई-श्रम कार्ड योजना में राज्य सरकार की ओर से कुछ परिवर्तन किये गए है आप जरूर अपने राज्य की श्रमिक वेबसाइट को विजिट करें।
NDUW Registration, E Shram UAN Number Check, Apply E Shram Card Online, E Shram Card App Download, E Shram Card Self Registration Online Apply, NDUW Registration, E Shram Card Self Registration Online Apply, E Shram Card Registration, E Shram Card Download, E Shram Card Benefits, E Shram Card Registration Online UP