नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको Atal Pension Yojana Scheme के जानकारी देंगे, इस योजना का रजिस्ट्रेशन, लाभ, योग्यता, स्टेटस आदि जानकारी लाइव बतायेंगे। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है आप अपने दोस्तों मे शेयर कर सकते हो।
Atal Pension Yojana Eligibility, Atal Pension Yojana in Hindi , Atal Pension Yojana Registration 2022, Atal Pension Yojana Details, Atal Pension Yojana Post Office, Atal Pension Yojana Toll Free Number, Atal Pension Yojana Maturity Amount, Atal Pension Yojana Account Closed
Atal Pension Yojana in Hindi
असंगठित एवं दूरदरास्थ क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया इसके अंतर्गत गरीब कामगारों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात प्रतिमा पेंशन दी जाएगी इस योजना में लाभार्थी की मृत्यु के पश्चात फंड को नॉमिनी दिया जायेगा। अगस्त, 2021 तक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 3करोड़ से अधिक लाभार्थी अपना खाता खुलवा चुके हैं। अटल पेंशन योजना की शुरुआत मई, 2015 में हुई थी। असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन देने की इस योजना का उद्देश्य है। अटल पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए आपको कम से कम 20साल तक निवेश करना होगा। EPF Holder या Tax Payer सभी अपना APY Account खोल सकते है। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी के अकाउंट से हर महीने APY की तरफ से योजना अनुसार अमाउंट ऑटोमेटिक डेबिट हो जायेगा।
अटल पेंशन योजना की तरफ से 60वर्ष की उम्र के पश्चात 1हजार से 5हजार रूपये तक की पेंशन मिलेगी।
रिटायरमेंट के बाद आपको कितना पेंशन मिलेगा ? यह निर्भर करता है कि "हर महीने आप कितना प्रीमियम देंगे ? एवं किस उम्र में निवेश करेंगे ?"
Atal Pension Yojana Benefits
मूलरूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले गरीब वंचित श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए 60वर्ष की उम्र के बाद पेंशन देने हेतु अटल पेंशन योजना को शुरू किया गया। 1अक्टूबर, 2022 के बाद ऐसा कोई व्यक्ति जो इनकम टैक्स देता हो, वो इसमें आवेदन नहीं कर सकता। सरकार द्वारा लाभार्थी को 60वर्ष के बाद 1000₹-5000₹ तक की राशि प्रतिमाह दी जाती हैं। पेंशन की यह रकम आपके निवेश एवं उम्र पर निर्भर करती हैं।
Atal Pension Yojana Eligibility
अटल पेंशन योजना का हिस्सा बनने के लिए योग्यता जान लीजिए–
➥18 से 40 के मध्य व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है।
➥ आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
➥ बैंक पासबुक नवीनतम अपडेट के साथ
➥ आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिवेट (ऑन) होना चाहिये
➥ बैंक अकाउंट नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है।
➥ Nominee का नाम एवं उससे संबंधित जानकारी
Atal Pension Yojana Charges
अटल पेंशन योजना मे अकाउंट खोलने हेतु 15₹ Opening Charge देना होगा। 15₹-25₹ का Annual Maintenance Charge भी देना होगा। APY के लाभार्थी हर साल अप्रैल के महीने में योगदान की राशि को घटा या बढा सकते हैं। एक साल मे आपको एक बार Contribution Change करने का विकल्प मिलेगा जिसके लिए आपको 50₹ शुल्क देना होगा।
Atal Pension Yojana Registration 2022
अटल पेंशन योजना मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाभार्थी को ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php) पर जाकर Open Your NPS Account Contribute Online पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको Atal Pension Yojana ऑप्शन पर क्लिक APY Registration करना होगा।
➥ APY Apply Online- Click Here
➥ Official Website- Click Here
![]() |
APY Registraion Pic 1 |
![]() |
APY Registraion Pic 2 |
![]() |
APY Registraion Pic 3 |
![]() |
APY Registraion Pic 4 |
Atal Pension Yojana Contribution Chart
अटल पेंशन योजना मे पेंशन लाभार्थी के रकम एवं उम्र पर निर्भर पर करता है। इसका पूरा चार्ट आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हो।
APY Chart Download- Click Here
जैसे- अटल पेंशन योजना में कोई लाभार्थी 25वर्ष की आयु मे निवेश करता है तब–
• 1हजार प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने हेतु 76₹ मंथली देना होगा
• 2हजार प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने हेतु 151₹ मंथली देना होगा
• 3हजार प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने हेतु 226₹ मंथली देना होगा
• 4हजार प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने हेतु 301₹ मंथली देना होगा
• 5हजार प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने हेतु 376₹ मंथली देना होगा
![]() |
APY Chart Pic |
Atal Pension Yojana FAQ
• अटल पेंशन योजना के लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है और उसकी उम्र 60वर्ष से कम है तो उसका जीवनसाथी अकाउंट आगे बढा सकता है और 60साल के बाद पेंशन ले सकता है।
• लाभार्थी की जमाराशि उसके जीवनसाथी या नॉमिनी किसी को भी मिल सकती हैं।
• 60वर्ष के बाद लाभार्थी की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को पेंशन मिलती रहेगी। दोनों की मृत्यु के पश्चात नॉमिनी को योजना की राशि 1.70लाख रुपए से 8.50लाख रुपए मिलेगी।
> 1हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्तकर्ता के नॉमिनी को 1.70लाख रुपए
> 5हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्तकर्ता के नॉमिनी को 8.50लाख रुपए
• अकाउंट से अमाउंट प्रतिमाह ऑटो डेबिट होगा। यदि अमाउंट नहीं होगा तो बैंक की ओर से 1₹-10₹ तक का जुर्माना लगेगा।
100₹ के योगदान पर 1₹ जुर्माना, 101₹ से 500₹ के योगदान पर 2₹ जुर्माना, 501₹ से 1000₹ के योगदान पर 5₹, 1000₹ से ऊपर के योगदान पर 10₹ जुर्माना लगेगा।
• 6महीने तक लगातार आप Default कर जायेंगे तो आपका खाता Freeze हो जायेगा। एवं 12महीने तक पेमेंट नहीं करेंगे तो खाता निष्क्रिय हो जायेगा। और 24महीने तक पेमेंट नहीं करेंगे तो अकाउंट Inactive रहने पर Account बंद हो जायेगा।
• बीमारी, मृत्यु या पैसे की कमी की स्थिति में APY Account बंद कर सकते हैं।
Atal Pension Yojana Status
APY नंबर व अकाउंट नंबर डालकर आप जानकारी हासिल कर सकते हो। अटल पेंशन योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो-
https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do
Atal Pension Yojana Post Office
अटल पेंशन योजना संबंधित अकाउंट आप अपने पोस्ट ऑफिस मे खोल सकते हो। अकाउंट खोलने हेतु आधार कार्ड, फोन नंबर, अकाउंट नंबर होना जरूरी है। APY Post Office Account ओपन करने हेतु आपको रजिस्ट्रेशन फार्म को भरकर जमा करना होगा।
Download APY Registration Form- Click Here
![]() |
APY Post Office Reg Form |
Atal Pension Yojana Toll Free Number
अटल पेंशन योजना में लाभार्थी समस्या के लिए कांटेक्ट कर सकता है।
WhatsApp Number for Query- +91 8588852130
Phone Number- +91 1147207700
APY Toll Free Number:: 1800 110 708
1800 110 069
अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट (mistrust.org.in/content/contact-us) चेक कर सकते हो।
Atal Pension Yojana Maturity Amount
अटल पेंशन योजना में अपना अकाउंट खोलने वाले लाभार्थी की आयु पर निवेश करना पड़ता हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी आप चेक कर सकते हो। 1हजार से 5हजार रुपये तक की पेंशन लाभार्थी मिलेगी। पेंशन की रकम लाभार्थी की आयु व निवेश पर निर्भर करती हैं।
अटल पेंशन योजना में उम्र अनुसार रकम आप APY Calculator से जान सकते हो–
Click Here- https://www.npstrust.org.in/content/pension-calculator
Atal Pension Yojana Account Closed
अटल पेंशन योजना मे आवेदन के पश्चात आवेदक यदि इस अकाउंट को बंद करना चाहता है या इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहता है तो आवेदक को अपने बैंक के ब्रांच मैनेजर को आवेदन पत्र लिखकर देना होगा। इस दशा में आपका नाम योजना से निष्क्रिय कर दिया जायेगा। यदि आपका अकाउंट पोस्ट ऑफिस मे है तो आपको फार्म भरकर बंद करने हेतु अर्जी देनी होगी।
Atal Pension Yojana Eligibility, Atal Pension Yojana in Hindi , Atal Pension Yojana Registration 2022, Atal Pension Yojana Details, Atal Pension Yojana Post Office, Atal Pension Yojana Toll Free Number, Atal Pension Yojana Maturity Amount, Atal Pension Yojana Account Closed