UP Panchayat Sahayak DEO Bharti 2023 :: Application Form, Syllabus, Exam Date, Eligibility

UP Panchayat Sahayak Bharti 2023, UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023, UP Panchayat Sahayak DEO Bharti 2023, Panchayat Sahayak  Vacancy 2023, Panchayat Sahayak Job Vacancy 2023, Panchayat Sahayak Bharti Notification 2023, UP Panchayat Sahayak Vacancy Online Form, UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023 in Hindi 


नमस्कार दोस्तों (Dear Friends), 

स्वागत है आपका उत्तर प्रदेश की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर


उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर 2023 की भर्ती संबंधित सभी सूचना सबसे पहले आपको AkashPal.com पर मिलेगी। इसके अलावा UP Panchayat Sahayak DEO Bharti का स्टडी मैटेरियल, पिछले वर्षों के पेपर, प्रैक्टिस सेट व मॉक टेस्ट बहुत जल्द उपलब्ध कराया जायेगा। डेली गूगल पर AkashPal.com सर्च करके अपडेट चेक करते रहियेगा। उत्तर प्रदेश की सभी भर्ती के नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले AkashPal.com पर प्राप्त होंगे 

UP Panchayat Sahayak Bharti 2023, UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023, UP Panchayat Sahayak DEO Bharti 2023, Panchayat Sahayak  Vacancy 2023, Panchayat Sahayak Job Vacancy 2023, Panchayat Sahayak Bharti Notification 2023, UP Panchayat Sahayak Vacancy Online Form, UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023 in Hindi


दोस्तों जैसा कि आपको पता है हाल मे उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ है जिसमें 100 दिन मे सभी विभागों के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है आज हम आपको UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023 in Hindi के बारे मे बताएंगे, वर्ष 2021 मे पंचायत सहायक भर्ती हेतु यूपी सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे एक डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त करने का आदेश दिया था जिसे प्रति माह 6000 रूपये वेतन दिया जाएगा। प्रक्रिया मे चयनित अभ्यर्थियों को यह नौकरी रास नहीं आयी इस कारण काफी युवा अभ्यर्थियों ने नौकरी त्याग दिया। उन पदों पर पुनः भर्ती हेतु 3544 पदों का विज्ञापन जारी किया है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को फार्म 17 जनवरी, 2023 से 02 फ़रवरी, 2023 तक जमा करना होगा। यह एक प्रकार की सीधी प्रक्रिया है जिसके लिए मेरिट लिस्ट 25 फरवरी के मध्य जारी की जाएगी। यूपी पंचायत सहायक भर्ती से संबंधित सभी ऑफिशियल अपडेट सबसे पहले AkashPal.com वेबसाइट पर मिलेगी। ये जानकारी बिलकुल ऑफिसियल नोटिस को देख कर बताई जा रही है यदि कोई त्रुटी होती है आप हमे कमेंट कर सकते हो


UP Panchayat Sahayak DEO Bharti 2023

नौकरी और कैरियर के अच्छे अवसर मिलने और महज छह हजार रुपये महीने के महंत आने की वजह से ग्रामीण इलाकों के प्रतिभावान युवाओं को ग्राम पंचायत सहायक की नौकरी रास नहीं आ रही अब तक 4000 से अधिक ग्राम पंचायत सहायक नौकरी छोड़ चुके हैं फिलहाल पंचायती राज निदेशालय में 9 मई तक जिलों से संकलित हुई सूचना के आधार पर कुल 3544 पंचायत सहायकों के रिक्त पदों को भरने के लिए फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है निदेशालय ने विज्ञापन भी प्रकाशित कर दिया है निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार सबसे अधिक 93 ग्राम पंचायत सहायकों के पद पीलीभीत में रिक्त हुए हैं इनके अलावा आजमगढ़ में 87 बिजनौर में 84 बहराइच व संत कबीर नगर में क्रमश 78-78 अलीगढ़ में 60 अंबेडकर में 56 बुलंदशहर में 76 लखनऊ में 32 पद रिक्त पदों की रिक्तियों का विवरण भी उपलब्ध है आवेदन का प्रारूप भी उपलब्ध कराया गया है।


UP Panchayat Sahayak DEO Bharti Official Website (http://panchayatiraj.up.nic.in/) पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हो। इस भर्ती में यूपी व मृतक आश्रित के छात्रों को विशेष छूट दी जायेगी। 

• Starting Date- 17 January, 2023

• Closing Date- 02 Ferbuary, 2023

• Form Fees- 0₹ (Gen/BC/EBC), 0₹ (SC/ST/Female), 0₹ (Other State)

• Eligibility- 12th Pass 

• Age Limit- 18 to 40

• Exam Date- No Exam, Only Merit Based

• Vacancy- 3544

• Selection Process- मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन

• Eligible- सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है


✓ शैक्षणिक योग्यता (UP Panchayat Sahayak 2023 Qualification)

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की हो। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।


✓ आयु सीमा (UP Panchayat Sahayak DEO Age Limit)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिये जबकि आरक्षित वर्ग व मृतक आश्रित कोटे के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी


✓ महत्वपूर्ण तिथि (UP Panchayat Sahayak DEO Application Form)

यूपी पंचायत सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन 17 January, 2023 को जारी किया गया। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि 17 January, 2023 होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 02 February, 2023 हो सकती हैं। व ऑफलाइन आवेदन मे महिला अभ्यर्थियों व दिव्यांग अभ्यर्थियों को निहायत छूट दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती मे शामिल हेतु अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। तत्पश्चात अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।


✓ वेतनमान (UP Panchayat Sahayak DEO Salary Per Month)

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 6,000 रूपये से 18,000 प्रति माह वेतन दिया जायेगा। 


✓ आवेदन शुल्क (UP Panchayat Sahayak Vacancy Exam Fees 2023)

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General Category का शुल्क 0 रूपये जबकि OBC Category का शुल्क भी 0 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 0 रूपये रखा गया है। तथा दिव्यांग व भूतपूर्व सैनिक को 0 ₹ शुल्क देना होगा।



✓ कैसे करें आवेदन (UP Panchayat Sahayak Vacancy Apply Online 2023)

ग्राम पंचायत सहायक पदों पर आवेदन ऑफलाइन होगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी ग्राम पंचायत से फार्म भरना होगा। आप यहां से (Click Here) फार्म डाउनलोड कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन मे अभ्यर्थी को फार्म के साथ निवास प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल, इंटर, बैंक पासबुक इत्यादि की फोटोकॉपी लगाकर जमा करना होगा। फार्म मे दी गई जानकारी को सही सही भरना है अन्यथा फार्म रिजेक्ट हो सकता है।


✓ चयन प्रक्रिया (UP Panchayat Sahayak 2023 Selection Process)

UP Panchayat Sahayak Bharti 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन मेरिट आधार पर होगा सबसे पहले अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म देना होगा। फार्म भरने के बाद अभ्यर्थियों की दस्तावेज की जांच होगी। दस्तावेज परीक्षण के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं। तत्पश्चात योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की जाती है रैंक अनुसार अभ्यर्थियों को जिले अनुसार ज्वाइनिंग लैटर दिया जाता हैं। पंचायत सहायक भर्ती का ज्ञापन शासन को भेज दिया गया है

✓ महत्वपूर्ण जानकारी (UP Panchayat Sahayak Bharti Full Information)

UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023 की भर्ती में सम्मिलित होने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती मे शामिल अभ्यर्थियों को दो चरणों से गुजरना होगा। जिसमें प्रथम चरण दस्तावेज परीक्षण के आधार पर होगी। इसमे योग्य अभ्यर्थियों को दूसरे चरण मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। इसके पश्चात योग्य अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी की जायेंगी। तत्पश्चात अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिये जायेंगे। 


Some Useful Important Links 

Apply Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Download Syllabus
Click Here
Official Website
Click Here
Download Study Material Click Here

UP Panchayat Sahayak Bharti 2023, UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023, UP Panchayat Sahayak DEO Bharti 2023, Panchayat Sahayak  Vacancy 2023, Panchayat Sahayak Job Vacancy 2023, Panchayat Sahayak Bharti Notification 2023, UP Panchayat Sahayak Vacancy Online Form, UP Panchayat Sahayak Vacancy 2023 in Hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post