UP Police Bharti 2023 :: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 26,210 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 26,210 पदों पर भर्ती | UP Police Bharti 2023 | UPP Recruitment 2023 | UPP New Vacancy 2023 | UPP New Vacancy | UPP Vacancy 2023 | UPP Apply Online 2023 | UPP Constable Vacancy 2023 | UPP Bharti 2023 | UPP Online Form 2023 | UPP Vacancy 2023 Notification


आज हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 (UP Police New Vacancy) के बारे मे विस्तार से बताने जा रहे है यहां हम आपको UPP Application Forum, UPP Study Material, UPP Previous Year Paper, UPP Syllabus पूरी जानकारी देने वाले है जिससे UPP New Vacancy के बारे मे आपके मन मे बिल्कुल भी सवाल न बने।


UP Police Bharti 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस (UPP) विभाग द्वारा 07 जनवरी, 2022 को एक नोटिस जारी किया है (वो नोटिस आपको वेबसाइट के अंंत मे मिल जायेगा) जिसमें यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मे 26,210 पदों पर कांस्टेबल व 176 पदों पर फायरमैन की भर्ती होनी है जिसकी परीक्षा के लिए टेंडर नोटिस जारी किया है जैसा कि आप जानते हैं वर्ष 2018 व 2019 मे NSEIT एजेंसी द्वारा Exam Conduct कराया गया था 20 मार्च, 2022 तक परीक्षा एजेंसी को लेकर फाइनल हो जायेगा। विभाग अनुसार UPP भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जनवरी माह मे जारी किया जायेगा जबकि इसकी परीक्षा जुलाई माह मे होगी व परीक्षा का परिणाम अक्टूबर माह मे आयेगा। 


UP Police New Vacancy 2023

वर्ष 2018 व 2019 मे क्रमशः 41हजार व 49हजार भर्ती की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी हैं अब विभाग द्वारा नई भर्ती की सूचना जल्द जारी की जा सकती हैं इसके लिए जनवरी माह के अंत तक UPP Full Notification जारी हो सकता है लगभग संभावित परीक्षा तिथि चुनाव बाद ही होगी। आइए UPP Syllabus, UPP Previous Year Paper, UPP Age Relaxation, UPP Vacancy सभी जानकारी आपको यहां मिलेंगी। 

» दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आती हैं तो जरूर अपने दोस्तों मे शेयर अवश्य कीजिएगा। UPP की तैयारी करने के लिए आप हमारे वाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल जॉइन जरूर कर लीजिएगा


✓ शैक्षणिक योग्यता (UPP Qualification)

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।


✓ आयु सीमा (UPP Age Relaxation)

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 27 के बीच होनी चाहिये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी


✓ महत्वपूर्ण तिथि (UPP Important Date)

परीक्षा एजेंसी के फाइनल होने के बाद ही विभाग द्वारा पूर्ण विज्ञापन जारी किया जाएगा इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की संभावित प्रारंभ तिथि जनवरी माह के अंत की है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि फरवरी मध्य तक होगी इस परीक्षा की एडमिट कार्ड की संभावित तिथि अप्रैल ही होंगे परीक्षा तिथि से दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेंगे इसकी परीक्षा अप्रैल या मई माह मे होने की संभावना है। क्योंकि विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा मार्च मे या चुनाव से पहले नहीं कराई जा सकती हैं UPP Notification के बाद लगभग 1.5 माह बाद ही परीक्षा कराई जा सकती हैं है परंतु UP मे Election के कारण परीक्षा चुनाव बाद ही होगी।


✓ वेतनमान (UPP Salary Slip)

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 29,500 से 34,550 रूपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा। इसके अलावा DA + PF + भत्ता का अलग-अलग लाभ मिलता है लगभग-लगभग UPP Salary in Hand 30हजार/माह Something मिलती हैं


✓ आवेदन शुल्क (UPP Application Fee)

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General Category का शुल्क 400 रूपये जबकि OBC Category का शुल्क भी 400 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 200 रूपये रखा जायेगा।


✓ कैसे करें आवेदन (UPP Apply Online 2021)

इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here) पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार अपने पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, फार्म Submit के बाद प्रिंट आउट को जरूर सेव कर लेना जोकि एडमिट कार्ड निकलवाने हेतु आवश्यक हैं


✓ चयन प्रक्रिया (UPP Selection Process)

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा इसके पश्चात क्वालीफाई अभ्यर्थी का दौड कराई जाती हैं फिर क्वालीफाई अभ्यर्थी का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल चेकअप होता है तत्पश्चात उम्मीदवार को जॉइनिंग दे जाती हैं रैंक अनुसार।


✓ महत्वपूर्ण जानकारी (UPP Important Information)

युवाओं के लिए यह उत्साहित करने वाली खबर है नए वर्ष में यूपी पुलिस में 40,000 पदों पर भर्तियां होंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उप निरीक्षक व सिपाही समेत अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ की है। लिपिक संवर्ग में उप निरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक के 1157 पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों को नववर्ष का उपहार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भर्ती बोर्ड विभिन्न स्तर के लगभग 40,000 पदों पर चयन की प्रक्रिया आरंभ की है। इनमें रेडियो शाखा के 2430 पदों के लिए जल्द लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 829, कंप्यूटर ऑपरेटर के 693, आरक्षी नागरिक पुलिस के 26210, फायरमैन की 1007, आरक्षी पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन बोर्ड को उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी भर्ती की प्रक्रिया आरंभ की गई है अधिकारियों के अनुसार लिपिक संवर्ग में कुल 1,329 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया आरंभ की गई थी। जिसमें उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 295 पद, उपनिरीक्षक (गोपनीय) सतर्कता के 32 पद, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624 पद, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20 पद व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 358 पद हैं। लिपिक संवर्ग में नए 545 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ की गई है। बोर्ड ने चयनित 1157 अभ्यर्थियों का परिणाम नव वर्ष से 1 दिन पूर्व शनिवार को घोषित कर दिया है। उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने से 171 पद रिक्त रह गए हैं। डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा के अनुसार 70% अभ्यर्थी 26 वर्ष से कम आयु के हैं। डीजी भर्ती बोर्ड के अनुसार लिपिक संवर्ग में हुई भर्ती में चुने गए 288 अभ्यर्थी बीएससी, 234 बीटेक व बीई तथा 372 बीकॉम पास कर चुके हैं। बीएड व बीबीए कर चुके एक-एक तथा बीसीए कर चुके 105 अभ्यर्थी भी पुलिस का हिस्सा बने हैं। अभ्यर्थियों में 45 मध्यप्रदेश, 5 उत्तराखंड, 2 बिहार, 2 दिल्ली, 1 झारखंड के निवासी हैं। मुरादाबाद मंडल के 137, लखनऊ मंडल के 131 व मेरठ मंडल के 102 अभ्यर्थी हैं। नीचे दी गई लिंक से आप ऑफिशियल नोटिस चेक कर सकते हो


Some Useful Important Links 
Apply Online
Click Here
Download Notification
Click Here
Download Syllabus
Click Here
Official Website
Click Here
Download Study Material Click Here

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 26,210 पदों पर भर्ती | UP Police Bharti 2022 | UPP Recruitment 2021 | UPP New Vacancy 2021 | UPP New Vacancy | UPP Vacancy 2021 | UPP Apply Online 2021 | UPP Constable Vacancy 2021 | UPP Bharti 2021 | UPP Online Form 2021 | UPP Vacancy 2021 Notification 

Post a Comment

Previous Post Next Post