CBSE Board Result 2023, 10th CBSE Board Result 2023, 12th CBSE Board Result 2023, CBSE Board Result Highschool and Intermediate 2023, CBSE Board Percentage 2023, CBSE Board Topper 2023, 10th & 12 Result 2023
• Covid महामारी के कारण CBSE Board ने 10वीं की परीक्षा पिछले साल रद्द कर दी थी इसलिए छात्रों को उनके रोल नंबर एडमिट कार्ड में नहीं मिले थे। जबकि अब CBSE Board ने छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं क्योंकि छात्रों को सीबीएसई की रिजल्ट वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
• आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2021 में 99.04% छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 2020 परिणाम 91.46% और वर्ष 2019 में 91.10% रहा।
• 10वीं और 12वीं छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी। लड़कियों का रिजल्ट 99.24% और लड़कों का रिजल्ट 98.89% रहा है, यानी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से 0.35% बेहतर रहा।
• पिछले वर्ष की तरह तिरुवंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा 99.99% रहा है जबकि बेंगलुरु रीजन 99.96% और तीसरे स्थान पर चेन्नई 99.94% रहा है।
• जो छात्र अपने मानदंडों के आधार पर जारी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते है।
How to Download CBSE Board 10th Result
• होम पेज पर CBSE Result लिंक पर क्लिक करें।
• CBSE Class 10th Result 2023 Link पर क्लिक करें।
• पूछे गए क्रेडेंशियल को डालें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
• आपके इस स्क्रीन पर सीबीएसई CBSE Class 10th Result का रिजल्ट दिखाई देगा।
• अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकलवा ले।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हो।
➦ CBSE Board 10th Class Result
Link- 1. https://results.cbse.nic.in/ (Click Here) Link- 2. https://results.cbse.nic.in/ (Click Here)
➦ CBSE Board 12th Class Result
Link- 1. https://results.cbse.nic.in/ (Click Here) Link- 2. https://results.cbse.nic.in/ (Click Here)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्र का रिजल्ट इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बुधवार को एक फर्जी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कहा गया कि रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी हो जाएगा। सीबीएसई के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा उसे जारी कर दिया जायेगा। छात्र व अभिभावक केवल बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर ही विश्वास करें। बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने कहा है कि अभी कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया। अभी रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। करोड़ों उत्तर पुस्तिकाओं की गहन जांच जरूरी है। रिजल्ट की घोषणा कब तक होगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। रिजल्ट तैयार होते ही तिथि व समय की जानकारी दी जाएगी। अभिभावकों व छात्रों को फर्जी नोटिफिकेशन व संदेशों से सावधान रहना चाहिए।
➦ दोस्तों 10वीं परीक्षा के सभी स्टूडेंट्स अपने वाट्सएप ग्रुप जॉइन कर लीजिए जिससे सभी सूचनाएं आपको सबसे पहले प्राप्त हो जायेगी।
➦ यदि ग्रुप फुल हो जाये तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक ग्रुप जॉइन कर सकते हो।
सभी दोस्तों से मेरा अनुरोध है कि डेली गूगल/क्रोम/ब्राउज़र पर AkashPal.com सर्च किया कीजिए जिससे सभी अपडेट आपको समय पर मिलती रहे।