Today Current Affairs (27/06/2020)


दोस्तों आज की Current Affairs आप सभी के लिए तैयार हो गई है, आप सभी इन प्रश्नों को अवश्य अपनी नोटबुक मे लिख लीजिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह प्रश्न-

पासपोर्ट सेवा दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?
= 24 जून

जून 2020 में विश्व बैंक ने बांग्लादेश में प्रथम पर में सुधार करने में मदद करने के लिए कितने रुपए की मंजूरी दी ?
500 मिलियन डॉलर के लिए

निम्नलिखित में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र में गरीबी उन्मूलन के लिए गठबंधन के संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल हुआ ?
= इंडिया 

निम्नलिखित में से किस राज्य ने पंचायत पुरस्कार 2020 किताब प्रथम पुरस्कार जीता है ?
= हिमाचल प्रदेश

निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हरिता हरम कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ किया है ?
तेलंगाना

स्क्रीन क्रीम फेयर एंड लवली अपने नाम से अफेयर हटा देगी फेरन एंड लवली________ का एक उत्पादन है ?
= हिंदुस्तान युनिलीवर

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने गुलाब बाई संगमनेरकर को विथाबाई नारायणगांवकर आजीवन  उपलब्धि पुरस्कार देने की घोषणा की है, गुलाबबाई एक______ हैं ?
लोककलाकार

न्यूजीलैंड के रेचल प्रीस्ट ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है । वह निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ी थी ?
= क्रिकेट

निम्नलिखित में से किस राज्य ने 'गोधन न्याय योजना' शुरू की है ?
= छत्तीसगढ़

संयुक्त राष्ट्र ने किचन केके शैलजा को कोविड 19 से लड़ने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया । शैलजा _______ की स्वास्थ्य मंत्री है ?
= केरल

निम्नलिखित में से कौन सा देश  हिंद महासागर में एक स्थाई सैन्य अड्डा स्थापित करने की योजना बना रहा है ?
= ईरान

निम्नलिखित में से किसने प्रवासी श्रमिकों के लिए "आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश योजना  अभियान" शुरू किया ?
= नरेन्द्र मोदी

निम्नलिखित में से कौन मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगे ?
= क्लेयर कोनोर

हाल ही में यातना  पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
= 26 जून

हाल ही में टीआई एफएफ 2020 एम्बेसडर  में किस को शामिल किया गया है ?
= प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप

हाल ही में पाकिस्तान में किस नाम से पहला हिंदू मंदिर बनाने की आधारशिला रखी गई है ? 
= श्री कृष्ण मंदिर

Note- हस्तलिखित नोट्स, ऑनलाइन क्लासेज प्राप्त करने हेतु आप हमें संपर्क कर सकते हो (शुल्क लागू)
Whatsapp Msg/Call- 8887120469
أحدث أقدم