Today Current Affairs (28/06/2020)


Dear Friend, दोस्तों आज की Current Affairs आप सभी स्टूडेंट्स के लिए तैयार हो चुकी हैं निवेदन है कि सभी प्रश्नों को अपनी नोटबुक मे अवश्य लिख लीजिए हमारी इस मेहनत के लिए एक शेयर अवश्य कर दीजिएगा

• हाल ही में पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव कौन बन गई हैं? 
= विनी महाजन 

• हाल ही में स्टार्टअप जीनोम द्वारा जारी टॉप 30 स्टार्टअप इकोसिस्टम लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय शहर कौन सा है ?
= बेंगलुरु 

 हाल ही में एमएसएमई डे कब मनाया गया?
= 27 जून 

 हाल ही में नासा ने अपने मुख्यालय का नाम किन के नाम पर रखने की घोषणा की है ?
मैरी डब्ल्यू  जैक्सन

 हाल ही में किस राज्य की सरकार ने महा परवाना योजना शुरू की है?
= महाराष्ट्र

 हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार भारत के ब्रिटिश स्टेट बल्लेबाज कौन बन गए हैं ?
राहुल द्रविड़

 हाल ही में किस राज्य ने पशुधन न्याय योजना शुरू की है?
= छत्तीसगढ़

 हाल ही में किस देश ने 2023 तक पहले पर्यटक को स्पेसवॉक पर ले जाने की घोषणा की है ?
रूस

 हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय खेल संगठन ने एक ऑनलाइन टूल "रोड डू टोक्यो" लॉन्च किया है?
= वर्ल्ड एथलेटिक्स

 हाल ही में किस फुटबॉल क्लब ने प्रीमीयर लीग का खिताब जीता?
= लिवरपूल 

 हाल ही में कोर्ट महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय संगठन ने गरीबी उन्मूलन के लिए गठबंधन लॉन्च किया है?
= यूनाइटेड नेशन

 हाल ही में किस ने मोबाइल ऐप "नेवी लैंडिंग (Navi landing )" लॉन्च किया है?
 = सचिन बंसल

 निम्नलिखित में से किस देश ने स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक में जमा किए गए धन के मामले में सूची में सबसे ऊपर है ? 
= UK

 निम्नलिखित में से किस संस्था ने बैक्टीरिया की कोशिका झिल्ली को नष्ट करने वाले नैनो एंजाइम विकसित किए हैं ?
आईआईएससी बेंगलुरु

 निम्नलिखित में से किस कंपनी ने एंटीवायरल फैब्रिक रेंज "वीरो सेक्योर" को लॉन्च करने के लिए स्विट्जरलैंड की HeiQ के साथ साझेदारी की है ?
आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड
أحدث أقدم