Today Current Affairs (29/06/2020)


• हाल ही में ब्रिटिश पीएम ने किसे "पॉइंट ऑफ लाइट  ऑनर " से सम्मानित किया है ?
 = राजेंद्र सिंह


 हाल ही में  आयरलैंड के नए पीएम कौन बन गए हैं ?
माइकल मार्टिन

 हाल ही में किस राज्य यूटी में सिरो सर्वे शुरू किया गया?
 = नई दिल्ली   

 हाल ही में किस राज्य की सरकार ने "एट वन क्लिक पहल"  शुरू की है ? 
गुजरात 

 हाल ही में किस बैंक ने युवा पे नाम से "डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप" लांच करने की घोषणा की है ?
यस बैंक

 हाल ही में किस राज्य सरकार ने आदर्श थाना और आदर्श थाना प्रभारी योजना शुरू करने की घोषणा की है? 
= छत्तीसगढ़ 

 हाल ही में किसने व्यवहार परिवर्तन अभियान  "नेविगेट द न्यू नॉरमल "शुरू किया  ? 
नीति आयोग 

 राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार 2017 के लिए "क्रय शक्ति समता" के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में भारत कौन सी रैंक पर है ?
= 3 

 हाल ही में जारी अमेरिकी पत्रिका टाउन एंड कंट्री की वर्ष 2020 के लिए जारी सूची में एकमात्र भारतीय कौन है ?
नीता अंबानी 

 कौन सा संगठन 30,000 वेंटीलेटर का निर्माण कर रहा है ,. जिसे पीएम केयर्स फंड से आर्डर किया गया है?
= बी ई एल 

 हाल ही में किस ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के वेब पोर्टल को लॉन्च किया है?
= नरेंद्र सिंह तोमर

 हाल ही में भारतीय रेलवे ने 6000 से अधिक स्टेशनों पर वीडियो निगरानी स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता की है ?
= रेलटेल 

 राष्ट्रपति गोविंद ने मेडागास्कर के 60वे स्वतंत्रता दिवस दिवस पर राष्ट्रपति राजोईलिना  को बधाई दी मेडागास्कर की राजधानी क्या है ?
 = अंटानानारिवो 

 भारतीय नौसेना ने हाल ही में स्वदेशी रूप से विकसित मारीच को शामिल किया है ।मारीच एक_______ है?
= टोरपीडो डेको सिस्टम

 वित्तीय सेवा स्टार्टअप नवी ने मध्यम आयु वर्ग में उपभोक्ताओं को लक्षित व्यक्तिगत ऋण प्रदान करने के लिए एक  मोबाइल एप लांच किया है, निम्नलिखित में से किस नवी का सह संस्थापक है ?
= सचिन बंसल

Previous Post Next Post