June Month Current Affairs 2020 (जून माह समसामायिक)


सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट रोजर फेडरर बन गए है ।

 अमेरिका ने ने डब्ल्यूएचओ से अपना संबंध खत्म कर दिया है।

 तेलंगाना राज्य अपना स्थापना दिवस 2 जून को मनाता है।

 इस्पात मंत्रालय के नए सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी बन गए है ।

 सुशील कुमार सिंघल को पापुआ न्यू गिनी में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ।

 पीटर नील पापुआ न्यु गिनी के प्रधानमंत्री है ।

 IIF का ब्रान्ड  अम्बेस्डर रोहित शर्मा को बनाया गया है।

 कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है ।

 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ।

 W.T.O के अध्यक्ष रोबर्ट एजीबेडो है।

 W.T.O. में भारत का अगला राजदूत विजेंद्र नवनीत को नियुक्त किया गया है ।

 रोमानिया देश में राहुल श्रीवास्तव को भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।

 समर ट्रीट्स अभियान एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया है।

 ADlDAS ने  मानुषी छिल्लर को भारत में अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

 छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने स्पन्दन अभियान शुरु किया है।

 Tsinghua University एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग में प्रथम स्थान पर है।

 संयुक्त राष्ट्र रूसी भाषा दिवस 6 जून को मनाया जाता है।

 महिला एशियन कप 2022 का आयोजन भारत देश में होगा ।

 सीड्स( SEEDS) ने एनजीओ पुरस्कार जीता।

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कमाई करने के मामले में शीर्ष स्थान रहा है।

 विश्व दुग्ध दिवस 1 जून को मनाया गया है ।

 हाल ही में एस .गोपालकृष्ण प्रधानमंत्री कार्यकाल में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।

 2019 20 वित्तीय वर्ष के दौरान भारत में एफडीआई का सबसे बड़ा स्रोत सिंगापुर देश था।  

 विश्व मासिक धर्म स्वछता दिवस 28 मई को मनाया जाता है।

 भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन के लिए 445  करोड़ की मंजूरी दी है।

 फेसबुक ने शार्ट वीडियो क्रिएटिग एप Collab लांच किया है ।

 गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को मुफ्त इंटरनेट देने वाला पहला राज्य केरल बन गया है।

 केरल के मुख्य न्यायाधीश एस. मणि कुमार है।

 Fobes द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट काइली जेनर शीर्ष स्थान पर  है ।

 राजीव सिंह को DLF का.नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

 कैरेट इंडिया के नए CEO अनीता कोटवानी बनी है ।

 FSSAI का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सिंघल को बनाया गया है ।

 फोनपे ने हाल ही में यूपीआई मल्टीबैंक मॉडल के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है ।

 पीवी नरसिम्हा राव ने भारत के 9वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया ।

 उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य की अदालतों , मेट्रो ट्रेन , हवाई जहाज और संगठनों की सुरक्षा के लिए समर्पित बल बनाने का फैसला किया है ।

 संस्कृति मंत्रालय 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक संकल्प पर्व मनाएगा  , संकल्प वृक्षारोपण से संबंधित है । 

 भारतीय अंपायर नितिन मेंनन  को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है ।

 पीयूष गोयलने राष्ट्रीय उत्पादकता   परिषद की 49 वी  गवर्निग काउंसलिंग की बैठक की अध्यक्षता  की ।

Previous Post Next Post