May Month Current Affairs 2020


"आयु रक्षक" क्लीनिक की शुरुआत केरल में हुआ है ।

 प्लाज्मा थेरेपी को "किंग ऑफ जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ,उत्तर प्रदेश "के अस्पताल में परीक्षण किया गया ।

 असम सरकार ने सभी पत्रकार के लिए 5000000 रुपए के जीवन बीमा कवर की घोषणा की है ।

 दीपक मित्तल को कतर में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ।

 राजीव कुमार भारत के पूर्व बोर्ड पीईएसबी का नया अध्यक्ष बनाया गया ।

 नीरज व्यास को हाल ही में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के अंतरिम एमडी /सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया ।

 नेस्को के अध्यक्ष यूबी प्रवीण राव है।

 हाल ही में यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में टी. एस. तिरुमूर्ति को नियुक्त किया गया है ।

 एचडीएफसी बैंक ने रिलायंस कैपिटल में 6.43 % का अधिग्रहण किया है ।

 मध्य प्रदेश सरकार ने जीवन अमृत योजना शुरू की है।

 अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस 1 मई को मनाया गया है।

 शिखा शर्मा को गूगल पे  इंडिया की नई सलाहकार नियुक्त किया गया है ।

 केंद्र सरकार ने गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण आईएफएससी की स्थापना की

• हाल ही में वनीजा रुपाणी भारतीय मूल की लड़की ने मंगल ग्रह के पहले हेलीकॉप्टर का नाम रखा है 

 जयदीप मजूमदार को  आस्ट्रिया में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया ।

 ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना है ।

 हाल ही में त्रिपुरा ने नेबर हुड क्लासेज शुरू की है ।

 जापान के थंगजाम धबाली सिंह "आर्डर ऑफ राइजिंग सन" से सम्मानित किया गया है ।

 "कल्पना चावला एक्सीलेंस" अवार्ड दिलराज प्रीत को प्रदान किया गया ।

 कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ने विकास अभय ऋण योजना शुरू की है ।

 मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बन गया है ।

 भारत का पहला गार्बेज  कैफे अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में खुला है।

 हाल ही में 2020 के "निक्केई एशिया पुरस्कार" के लिए प्रोफेसर टीन प्रदीप चुने गए हैं ।

 ओपन बजट सर्वे 2019 में बजट पारदर्शिता व जवाबदेही के मामले में भारत की रैंकिंग 53  है।

 ओपन बजट सर्वे 2019 में बजट पारदर्शिता व जवाबदेही के मामले में न्यूजीलैंड प्रथम स्थान पर रहा ।

 हाल ही में सानिया मिर्जा " फेड कप हार्ट अवार्ड" के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं ।

 हाल ही में मणिपुर के काले चावल ने GI टैग प्राप्त किया है ।

 तमिलनाडु के कदलाई मिट्टी को  भी जी आई टैग प्राप्त हुआ है ।

 हाल ही में दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम रामायण बन गया है ।

 हाल ही में एआईआईए ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आयुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया है ।

 वर्ल्ड ट्यूना डे 2 मई को मनाया गया ।

 विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से लॉक डाउन के बाद अपने प्रवासी मजदूरों को लाने वाला पहला राज्य झारखंड बन गया है ।

 हाल ही में गुजरात सरकार ने उम्बारे आंगनबाड़ी नामक अनोखी पहल शुरू की है ।

 अमेरिका की नौसेना दुनिया के सबसे बड़े समुद्री अभ्यास रिम ऑफ द पेसिफिक की मेजबानी करेगी ।

 हाल ही में पुणे स्थित रक्षा संस्थान ने अतुल्य नाम से संक्रमण मुक्त करने वाला एक माइक्रोवेव स्टेरलाइजर बनाया है ।

 हाल ही में सभी नागरिकों का मुख्य स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बन गया है ।

 हाल ही में जारी सी CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार कुल स्थापित अक्षय क्षमता के मामले में कर्नाटक राज्य शीर्ष पर हैं ।

 "सयाजीराव गायकवाड- lll :  बड़ौदा के महाराज"  नामक पुस्तक के लेखक उमा बालासुब्रमण्यम है ।

 हाल ही में अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की मानव सदस्य के रूप में शोभना नरसिंम्हन को चुना गया है।

 हाल ही में   प्रहलाद सिंह पटेल  ने Prof. B. B. Lal India Rediscovered नाम की एक e - book का विमोचन किया ।

 हाल ही में गोरखपुर के टेराकोटा को जीआई टैग प्राप्त हुआ है ।

 हाल ही में कश्मीर के कश्मीरी केसर उत्पादन को जीआई टैग मिला है ।

 हाल ही में जारी आईसीसी T20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टॉप पर रही है ।

 कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन 4 राज्यों/ UT  के बीच पानी के बंटवारे के विवाद का समाधान करने के लिए किया गया था ।

 हाल  में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव का पद भार  गिरधर अरमाने ने संभाला है ।

 हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई को मनाया गया ।

 हाल ही में अमेरिका ने बौद्धिक संपदा संरक्षण के लिए भारत को प्राथमिकता की सूची में रखा है।

 हाल ही में गिरीश कुबेर ने "शिवाजी इन साउथ ब्लॉक अनरिटन हिस्ट्री ऑफ प्राउड पीपुल " नाम की पुस्तक को लिखा है ।

 हाल ही में 2021 कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स को 2023 तक के लिए स्थगित किया गया है ।

 हाल ही में HDFC  बैंक में "#HumHarNahiMaanenge" सॉन्ग जारी किया है
Previous Post Next Post