Today Current Affairs (02/07/2020)


भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है।

 कोविड-19 मरीजों के लिए इलाज के लिए दिल्ली राज्य ने प्लाज्मा बैंक बनाने का फैसला किया है ।

 भारत और विश्व बैंक ने तमिलनाडु में किफायती आवास परियोजनाओं के लिए 250 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है  ।

 बियॉन्से पॉप स्टार को उनके लंबे समय तक परोपकारी कार्यों के लिए "BET  2020" मानवतावादी पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

 राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की 'थीम लेसन द मोरालिटी ऑफ कोविड-19" थी ।

 खेल मंत्री किरण ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी की पहली मोबाइल एप लांच की है इसका नाम नाडा इंडिया है । 

 चीनी वैज्ञानिकों को एक नए प्रकार का स्वाइन फ्लू मिला है जो इंसानों में भी फैलता है  ।

 उत्तराखंड के वन विभाग ने भारत का पहला लाइकेन पार्क विकसित किया है ।

 केरल राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया है  ।

 हाल ही में ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है ।

 प्रत्येक वर्ष "राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस" 1 जुलाई को मनाया जाता है।

 कोविड-19 महामारी के बीच संयुक्त राष्ट्र गरीबी उन्मूलन गठबंधन लॉन्च किया है ।

 महाराष्ट्र में "प्रोजेक्ट प्लैटिना" के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया गया है ।

 भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) के नए अध्यक्ष के रूप में संगीता रेडी नियुक्त की गई है ।

 चीन में मिले स्वाइन फ्लू का नाम वैज्ञानिकों ने G4 रखा है।

 संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस द्वारा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार चीन उइगुर और अन्य अल्पसंख्यकों के बीच जन्म दर को कम करने के लिए कठोर उपाय कर रहा है  ।

 भारत ने बांग्लादेश में एलपीजी व्यवसाय के लिए 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी (जीवीसी) के संगठन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है ।

 लद्दाख में तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर छेवागं रिचेन को श्रद्धांजलि दी , एक आर्मी ऑफिसर थे।  

 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "जल जीवन मिशन" के एक भाग के रूप में "हर घर जल " लांच किया है ।

 आईआईटी मद्रास द्वारा प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में भारत की पहली ऑनलाइन बीएससी डिग्री शुरू की गई है ।

• मई 2020 में 8 मुख उद्योगों का उत्पादन 23.4% घटा  है।
Previous Post Next Post