उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान स्पेशल (UP Gk Special)

राज्य का नाम– उत्तर प्रदेश (प्राचीन नाम - मध्य प्रान्त)

राज्य खेल- हॉकी

 राज्य वृक्ष- अशोक

 राज्य पुष्प- पलाश

 राज्य पशु- बारहसिंगा

 राजकीय नृत्य- कत्थक

 राज्य स्थापना दिवस- 26जनवरी 1950

 राजधानी- लखनऊ

 वर्तमान मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ (प्रथम मुख्यमंत्री - गोविंद वल्लभ भाई पटेल)

 वर्तमान राज्यपाल- आनंदी बेन पटेल (प्रथम राज्यपाल - सरोजनी नायडू)

 राज्य की प्रमुख झीलें-  रामगढ़ ताल व चिलुआताल , बखिरा झील , प्रयाग झील,  गोविंद बल्लभ पंत सागर , औंधी ताल

 राज्य के प्रमुख बांध-  गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध, सुकमा- दुकमा बांध, चंद्रप्रभा बांध ,अर्जुन बांध, पथराई बांध, रोहिणी बांध, मेजा बांध ,ओबरा बांध इत्यादि

 पडोसी राज्य- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ,हरियाणा ,दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार

 राज्य के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य- दूधवा नेशनल पार्क

 कुल क्षेत्रफल- 240,928 वर्ग किमी

 विधानसभा सीटें- 403+1

 विधान परिषद सीटें- 100

 लोकसभा सीटें- 80

 राज्यसभा सीटें- 31

 वर्तमान में राज्य का कुल बजट- 4,28,384 लाख करोड़

राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

 उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को प्रतिबंधित करने की सिफारिश की।

 नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के अंतर्गत प्रवासियों की लघुसूचीयन शुरू करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना ।

 सौरभ चौधरी ने 63v राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, वह उत्तर प्रदेश राज्य से हैं ।

 उत्तर प्रदेश 68.8 परसेंट प्रतिशत भू भाग पर कृषि की जाती है ।

 देश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला शाहजहांपुर है ।
 उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मूंगफली उत्पादक जिला झांसी है ।

 उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना नोएडा में की गई है ।

 कृषि उत्पादन मंडी की स्थापना 1964 में की गई ।


राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज शहर में "राष्ट्रीय वयोश्री योजना" के अंतर्गत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों व डिवाइसेज  का वितरण किया ।

 एनडीए ने भारतीय धाविका प्राची चौधरी को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण अस्थाई रूप से निलंबित किया, वह  उत्तर प्रदेश राज्य के खिलाड़ी हैं ।

 गाजियाबाद शहर की पुलिस ने अपराधियों पर नजर रखने के लिए "वन कॉप वन गैंगस्टर" ऑपरेशन की शुरुआत की है।

 उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी के लिए "आरोग्य मित्र" की नियुक्ति की जाएगी ।

 उत्तर प्रदेश सरकार ने CCA व NRC  के विरोध के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान की भरपाई के लिए एक अध्यादेश पारित किया ।

 उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए "टीम 11" का गठन किया ।

 उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब लोगों के लिए "अन्नपूर्णा" व "सप्लाई मित्र" पोर्टल की शुरूआत की ।

 आईसीएमआर ने भारत के पहले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य को कोविड-19 के पुल परीक्षण की अनुमति दी ।

◆ Join Telegram Channel- Click Here

◆ Join Whatsapp Group- Click Here

◆ Download Application- Click Here

◆ Download Handwriting Notes- Click Here

Previous Post Next Post