1st Shift- 16/12/2020 RRB Isolated Ministerial CEN 03/2019



ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय - अभिनव बिंद्रा 


 वायु के दिए गए आयतन में जलवाष्प की मात्रा को कहते हैं - विशिष्टता आद्रता


 ● 3 सितंबर 2020 को ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए नेशनल एनर्जी लीडर अवार्ड जीता - हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा


● जब लोलक घड़ी की लंबाई चौगुनी की जाती है तब उसकी समावती होगी - 2 गुनी 


● 8 जून 2020 को जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में पहला स्थान पर रहा- डेनमार्क 


● स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संशोधित किया -  1893 में


 ● रेडियो कार्बन काल निर्धारण तकनीकी का उपयोग किस की आयु पता करने के लिए किया जाता है - मृदा


 7 जुलाई 2020 को हर घर को गैस कनेक्शन देने वाला भारत का पहला राज्य बना - हिमाचल प्रदेश


 ● संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य कितने वर्ष के लिए चुने जाते हैं - 2 वर्ष


 वह प्रोटीन जो जल विश्लेषण पर केवल अल्फा अमीनो अम्ल देता है कहलाता है - संयुग्मी प्रोटीन 


● 5 मार्च 2020 को किसने भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद से इस्तीफा दिया - एनएस विश्वनाथन 


● ओरिजिन ऑफ स्पीशीज बाय नेचुरल सिलेक्शन पुस्तक के लेखक - चार्ल्स डार्विन 


● सन 1954 में हुआ भारतीय चीज समझौता किस नाम से जाना जाता है - पंचशील समझौता


 आपेक्षिक आद्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है - हाइग्रोमीटर


 8 मार्च 2020 को सातवां आईसीसी महिला क्रिकेट T20 विश्वकप का खिताब जीता - ऑस्ट्रेलिया 


● कौन सी धनराशि साधारण ब्याज से 5 वर्षों में ₹520 और 7 वर्षों में ₹568 हो जाएगा - 400 


● 35 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का 4:3 है इन में कितना लीटर दूध और और डाला जाए ताकि मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 हो जाए - 10


 ● रमेश किसी कार्य को 6 दिन में पूरा करते हैं यदि अकेला रमेश उसे 10 दिन में पूरा कर सकते हैं तो बताओ अकेला नरेश कितने दिन में पूरा करेगा - 15

Post a Comment

Previous Post Next Post