● हाल ही में PASSEX नामक सैन्य अभ्यास भारत और रूस के बीच आयोजित हुआ ।
● विश्व मृदा दिवस 5 दिसंबर को मनाया जाता है।
● पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी स्कूलों और मदरसों में अध्ययन कर रहे छात्रों को मुफ्त टेबलेट देने की घोषणा की है।
● महाराष्ट्र राज्य ने 10 टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित की करने की घोषणा की।
● एक्सिस बैंक ने एम एस एम ई प्रकार के ग्राहकों के लिए " Axis Rupifi Business Credit Card "लॉन्च किया है। हाल ही में डॉ ए शिव थाना पिल्लई ने 40 ईयर्स विद अब्दुल कलाम - अनटोल्ड स्टोरी नामक पुस्तक लिखी।
● हाल ही में एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल के सम्मान में डाक टिकट जारी किया है।
● नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मजेरहाट ब्रिज का नाम बदलकर जय हिंद ब्रिज रखा गया है।
● फॉर्चून बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर की लिस्ट 2020 में एलेन मस्क शीर्ष पर रहे।
● चांद पर झंडा फहराने वाला दूसरा देश चीन बन गया है।
◆ English Medium Current Affairs ◆
● Recently a Naval exercise called PASSEX was held between India and Russia.
● West bengal government announced to give free tablets to students studying in government school and Madrasa.
● 5 December is World Soil Day celebrated.
● Maharashtra state announced the declaration of 10 new Tiger Reserves. Axis bank launched axis rupifi business credit card for MSME type of customers.
● Recently Dr A sivanathan Pillai wrote a book titled " 40 years with Abdul Kalam - untold story " .
● Recently M venkaiah Naidu released a stamp in honour of former Prime Minister I k Gujral .
● Jaihind Bridge was the name of Masar " Majerhat Bridge " changed on the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose.
● Ellen Musk tops Fortune's business person of the year list in 2020. .
● China become the second country to hoist the flag on the moon.