UPTET 2021 Online Form/UPTET Online Form
यूपी टीईटी की परीक्षा की तैयारी अक्टूबर नवंबर में
2019 के बाद प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की तैयारी में जुटे प्रतियोगियों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की तारीख में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। यह परीक्षा अब अक्टूबर - नवंबर में कराने की तैयारी चल रही है। इससे पूर्व परीक्षा संस्थान ने 19 दिसंबर की तारीख तय की थी परंतु विभागीय मंत्रियों ने सहमति नहीं दिया और तारीखों को बदलने का निर्देश दिया। इसके पश्चात शिक्षक भर्ती कराने की गुंजाइश बनी। दिसंबर के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकता है
UPTET Exam Date 2021/UPTET 2021 Exam Date
प्राथमिक व उच्च स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के लिए UPTET परीक्षा पास होना आवश्यक है। इसमें मुख्य रूप से B.Ed, D.eld व BTC आदि पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा 1 दिन में दो पारियों में कराईजाती है जिसमें 1 से 5 व 6 से 8 तक परीक्षा होती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इससे पूर्व में शासन ने 15 मार्च को परीक्षा की तारीख तय की थी। नोटिफिकेशन 11 मई को करके ऑनलाइन आवेदन 18 मई से 1 जून तक करने की घोषणा की थी और परीक्षा 25 जुलाई को होना तय किया गया था। परंतु कोरोना के दूसरी लहर के कारण आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्थगित करनी पड़ी थी। इसीलिए परीक्षाएं 15 दिसंबर के पहले कराई जा रही है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उत्तर प्रदेश ने जुलाई में समय सारणी संशोधन भेजा। 7 अगस्त को हुए समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने इस पर सहमति जताते हुए पूछा पिछले वर्ष भी कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी और इस बार इतना विलंब क्यों हो रहा है? UPTET परीक्षा दिसंबर के पहले ही करा ली जाए।
UPTET Syllabus 2021 PDF in Hindi/UPTET Math Syllabus/UPTET Syllabus in Hindi PDF
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा द्वारा नया सिलेबस जारी कर दिया गया है प्राथमिक व जूनियर वर्ग के लिए 150-150 नंबर की परीक्षा होनी तय है जिसके लिए निर्धारित समय 2 घंटे 30 मिनट है इस परीक्षा मे गलत प्रश्न के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होती इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम अंक (Gen- 88, OBC/SC/ST- 82) निर्धारित है
![]() |
Class I to V Syllabus PDF- Click Here |
![]() |
Class VI to VIII Syllabus PDF- Click Here |
UPTET Exam Pattern
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक व जूनियर वर्ग के लिए Exam Pattern निम्न्लिखित है
UPTET Primary (Class 1 to 5)
a.) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
b.) सामान्य हिन्दी
c.) संस्कृत या अंग्रेजी या उर्दू
d.) सामान्य गणित
e.) पर्यावरण अध्यन्न
UPTET Junior (Class 6 to 8)
a.) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
b.) सामान्य हिन्दी
c.) संस्कृत या अंग्रेजी या उर्दू
d.) सामाजिक अध्यन्न या गणित विज्ञान
UPTET 2021 Official Website
यूपी टेट प्राथमिक व जूनियर वर्ग परीक्षा मे आवेदन करने के लिए नीचे डी गयी लिंक पर क्लिक करे व सावधानी पूर्वक फोरम मे दी गयी जानकारी को Fill Up करे
Some Useful Important Links |
---|
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Download Handwriting Notes | Click Here |
Download Application | Click Here |
Gov & Private Job Latest Update | Click Here |