UP Police Previous Year Paper, UPSI 2021 Exam Date, UP Police SI Study Material PDF, UP Police SI Test Paper



UPSI Exam Analysis 2021: General Knowledge

Ques- विधि आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

Ans- लार्ड मैकाले


Ques- अखिल भारतीय सेवा का जनक कौन है?

Ans- सरदार पटेल


Ques- डब्ल्यूएचओ की स्थापना कब हुई थी?

Ans- 1948 ई. मे


Ques- पणजी किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है?

Ans- मंडोवी


Ques- अरुणाचल प्रदेश की राजकीय भाषा क्या है ?

Ans- हिन्दी

दोस्तों आज की तृतीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF


Ques- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?

Ans- वर्ष 2005 मे


Ques- नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी?

Ans- 12 जुलाई, 1982 ई. मे


Ques- जो हम सब दैनिक जीवन में कैमरा उपयोग करते हैं उसमें कौन सा लेंस होता है?

Ans- उत्तल लेंस


Ques- बारदोली सत्याग्रह से कौन संबंधित है?

Ans- सरदार पटेल


Ques- किस कारण से लैंप में तेल ऊपर की ओर चढ़ता है

Ans- केशिकतत्व

दोस्तों आज की तृतीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

Ques- संतोष यादव ने कितने बार एवरेस्ट पर चढ़ाई कितनी थी?

Ans- 02 बार


Ques- भारत मानचेस्टर किसे कहा जाता है?

Ans- अहमदाबाद


Ques- शतरंज शतिका की रचना किसने की थी?

Ans- भिखारी दास


Ques- इंद्रावती के रचयिता कौन है?

Ans- नूर मोहम्मद



Ques- सदैव शब्द में कौनसी संधि है उसका क्या नाम है?

Ans- वृद्धि संधि

दोस्तों आज की तृतीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

✔ सामान्य ज्ञान मे अधिकतर प्रश्न करेंट के थे

करेंट अफेयर्स वर्ष 2021 का पूछा गया

इतिहास, भूगोल व पॉलिटी के 3-3 प्रश्न पूछे गए

उत्तर प्रदेश स्पेशल से 2 प्रश्न पूछे गए


UPSI Exam Analysis 2021: General Hindi

Ques- मैथिलीशरण गुप्त का जन्म उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुआ था?

Ans- झांसी


Ques- हिंदी भाषा में सर्वनाम की संख्या कितनी है?

Ans- 11


Ques- 'मैं खाना खा चुकी हूं' मैं कौन सा क्रिया भेद है?

Ans- संयुक्त


Ques- चाकू शब्द का बहुवचन क्या होगा?

Ans- चाकू


Ques- ग्रामंचल शब्द का संधि विच्छेद क्या होता है?

Ans- ग्राम + अंचल

दोस्तों आज की तृतीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

हिन्दी व्याकरण से परीक्षा मे लगभग 25 प्रश्न पूछे गए

हिन्दी साहित्यि से भी प्रश्न परीक्षा मे देखने को मिले

यूपी के प्रसिद्ध कवियों की रचनाएं से दो प्रश्न पूछे गए

परीक्षा मे एक गघांश पूछा गया जोकि जठिल था


UPSI Exam Analysis 2021: General Mathematics

Ques- शांत जल में एक व्यक्ति की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा है यदि धारा की गति 2 किलोमीटर प्रति घंटा है तो उसे धारा के अनुकूल दिशा में कुछ दूर जाने पर इतना समय लगता है उस से 3 घंटे अधिक समय धारा के प्रतिकूल दिशा में उतने ही दूरी तय करने में लगता है दूरी किलोमीटर में क्या होगी

Ans- 72


Ques- एक व्यक्ति ₹16000 की कीमत वाला एक टीवी खरीदता है  वह ₹4000 में तुरंत दे देता है और शेष 15 महीनों के बाद देता है जिस पर उसे 12% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज लिया जाता है वह टीवी के लिए कुल कितनी राशि अदा करता है

Ans- 17800


Ques- एक धनराशि जब 8 पैसे प्रति रुपया प्रति वर्ष के साधारण ब्याज के आधार पर जोड़ी जाती है तो वह 5 वर्षों में 1680 रुपए हो जाती है तथा अनुसार वह धनराशि कितने हैं

Ans- 1200


Ques- किसी व्यक्ति ने किसी निजी संगठन से 5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर कोई राशि उधार्ली तत्पश्चात उसने वह राशि किसी अन्य व्यक्ति को 10% वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज पर दी और उस पर उसे 4 वर्ष में ₹26410 का लाभ हुआ उस व्यक्ति ने कितनी राशि उधार ली थी

Ans- 100000


Ques- एक आदमी ने अपनी बचत ₹84100 का 50 % अपनी पत्नी को दे दिया और शेष राशि क्रमसा अपने 15 और 13 वर्ष के दो पुत्रों A और B में विभाजित कर दी उसने उस राशि को इस प्रकार विभाजित किया कि उसके पुत्र 18 वर्ष की आयु के होने पर 5% प्रति वर्ष के चक्रवर्ती ब्याज पर एक समान राशि प्राप्त करें B का शेयर कितना था

Ans- 20000

दोस्तों आज की तृतीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF

गणित के सवाल थोड़े कठिन पूछे गए

प्रतिशत, ल.स व म.स से दो-दो प्रश्न पूछे गए

औसत व ब्याज से अधिकतर प्रश्न आये

परीक्षा मे तालिका के भी चार प्रश्न पूछे गया


UPSI Exam Analysis 2021: Reasoning

Ques- 8 बचकर 30 मिनट में कितने डिग्री का कोण बनेगा?

Ans- 75


Ques- सुमित्रा अपने घर से चलना शुरू करती है और 7 किमी दक्षिण की ओर चलती है। फिर वह लगातार चार बार बाई ओर मुड़ती है और हर बार 3 किमी चलती है। उसका मुंह किस दिशा में है? 

Ans- दक्षिण


Ques- एक खास कूट भाषा में STATE को 65 लिखा जाता है। उस कूट  भाषा में CHILD कैसे लिखा जाएगा? 

Ans- 36


Ques- एक लड़की की ओर इशारा करते हुए मनोज ने कहा कि उसके दादा की पत्नी मेरी पत्नी की सास है। यदि मनोज के कोई भाई बहन नहीं है तो मनोज का उस लड़की से क्या रिश्ता है?

Ans- पिता


Ques- यदि एक संख्या के 60% को 120 में जोड़ा जाता है तो परिणाम वही संख्या है तो वह संख्या कौन सी है?

Ans- 300

दोस्तों आज की तृतीय पाली मे पूछे गये प्रश्नों की पीडीएफ नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो

Download UPSI Paper PDF
रिजनिंग से थोड़ा उलझा सा पैटर्न आया

Puzzle के सवालों ने काफी समय लिया

न्याय निगमन, सीरीज से 3-3 प्रश्न पूछे गए

कथन निष्कर्ष व रक्त संबंध से 2-2 प्रश्न पूछे गए

Post a Comment

Previous Post Next Post