AFCAT Vacancy 2021

 

✓ शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री 60% हासिल की हो। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।


✓ आयु सीमा

AFCAT पद के उम्मीदवार की आयु 20 से 24 के बीच होनी चाहिये जबकि GD Non Tec के उम्मीदवार की आयु 20 से 26 के बीच होनी चाहिये। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु गणना 01 जनवरी, 2023 से होगी।


✓ महत्वपूर्ण तिथि

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि 01 दिसंबर, 2021 है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2021 है इस परीक्षा की एडमिट कार्ड की संभावित तिथि जनवरी 2022 है परीक्षा तिथि से दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेंगे इसकी परीक्षा जनवरी माह 2022 के अंत मे होने की संभावना है।


✓ वेतनमान

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रूपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा, इस पद के लिए ग्रेड पे लेवल 10 के आधार पर दिया जायेगा जबकि MSP प्रति वर्ष 15,500 रूपये मिलेगा।


✓ आवेदन शुल्क

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए AFCAT का शुल्क 250 रूपये जबकि GD Non Tec का शुल्क भी 0 रूपये है आप आवेदन शुल्क क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हो।


✓ कैसे करें आवेदन

इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here) पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार अपने पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, फार्म Submit के बाद प्रिंट आउट को जरूर सेव कर लेना जोकि एडमिट कार्ड निकलवाने हेतु आवश्यक हैं


✓ चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट के आधार पर होगा इसके पश्चात क्वालीफाई अभ्यर्थी का स्किल टेस्ट व फिजिकल होगा तत्पश्चात उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा।


✓ महत्वपूर्ण जानकारी

इस भर्ती में शामिल के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट मे 1.6 किमी रेस निकालना होगा व 10 दंड बैठक का प्रावधान है AFCAT के लिए 74 सप्ताह की ट्रैनिंग दी जायेगी व GD Non Tech के लिए 52 सप्ताह की ट्रैनिंग मिलेगा नीचे दिये गए Apply Button पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हो।



Some Useful Important Links 

Join WhatsApp Group
Click Here
Join Telegram Channel
Click Here
Download Handwriting Notes
Click Here
Download Application
Click Here
Gov & Private Job Latest Update
Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم