How to fill Any Form Online, How to fill Online Form


डिजिटल हो रहा है भारत में अब ज्यादातर सरकारी नौकरियों के फॉर्म भी ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा रहे हैं इस वजह से कई अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हालांकि सभी सरकारी परीक्षाओं का फॉर्म भरने की एक जैसी प्रक्रिया है लेकिन जानकारी के अभाव में अभ्यर्थी परेशान हो जाते हैं आज हम आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं


ये है जरूरी चीजें

✓ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक अदद कंप्यूटर या स्मार्टफोन का होना अनिवार्य है इसके साथ ही अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन भी जरूरी है जिसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे

✓ फॉर्म भरने के लिए आपके पास अपनी ईमेल आईडी होनी चाहिए अगर मेल आईडी नहीं तो फॉर्म भरने से पहले एक ईमेल आईडी बना ले ईमेल आईडी पर उस फॉर्म से जुड़ी अपडेट (रजिस्ट्रेशन नंबर, एप्लीकेशन नंबर, एडमिट कार्ड आदि) आती है तथा इसके जरिए आप अपने डाक्यूमेंट्स भी भेज सकते हैं

✓ भारत सरकार की नई योजनाओं के तहत सरकारी फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है आधार कार्ड के जरिए आप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सरकार को मिल जाती है जिससे आप की विश्वसनीयता पर शक नहीं होता अपना आधार कार्ड हमेशा साथ रखें

✓ अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर ले या फोटो कॉपी करा कर रख लें ज्यादातर सरकारी इम्तिहानों के लिए JPEG फॉर्मेट में 20 से 100 केबी तक के डाक्यूमेंट्स (फोटो हस्ताक्षर, आधार कार्ड, मार्कशीट आदि) मांगे जाते हैं इन जरूरी कागजात को अपनी मेल आईडी पर भी सेव कर सकते हैं

✓ एमएस वर्ड की फाइल में अपनी जरूरी जानकारी जैसे कि विभिन्न कक्षाओं के रोल नंबर, कुल प्राप्तांक, विद्यालय या बोर्ड का नाम आदि नोट कर के रख लें इससे फॉर्म भरते वक्त काफी सहूलियत हो जाएगी


फॉर्म भरने का आसान तरीका (How to fill Online Form)

• जिस फॉर्म को बनना चाहते हैं उससे संबंधित वेबसाइट पर जाएं वहां आपको फोरम से जुड़ी जानकारियां मिल जाएगी

• इसके बाद बताए गए नियम अनुसार फॉर्म भरे

• फॉर्म भरने के बाद अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें जिसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा

• इसके बाद ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग) से फीस भर दें। आप चाहे तो बैंक चालान से भी फीस भर सकते हैं, मगर ऑनलाइन माध्यम से कुछ सेकंड में ही आप बैठे-बैठे फीस भर सकते हैं

• आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको फाइल सबमिशन की जानकारी मिल जाएगी। इस फॉर्म को प्रिंट कर ले या इसकी पीडीएफ फाइल को अपने कंप्यूटर में से जरूर कर लें


फोन से फॉर्म भरना सीखे (Mobile se form kaise bhare)

मोबाइल फोन से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए गूगल क्रोम, कैम स्कैनर और इमेज रिजाइजर एप्स की जरूरत होगी। जिस फॉर्म को भरना है उसकी वेबसाइट को गूगल पर खोलकर सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरें और कैम स्कैनर से फोटो व डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें। कुछ फॉर्म में किसी खास साइज की फोटो अपलोड करने को कहा जाता है तो इमेज रिजाइजर एप से इमेज को वांछित आकार देकर अपलोड करें यह तीनों ऐप एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होते हैं फीस पे करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हो

Post a Comment

أحدث أقدم