E Sharm Card Apply Online [**ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन]

स्वागत है आपका उत्तर प्रदेश की नंबर वन वेबसाइट AkashPal.com पर


E Sharm Card (ई-श्रम कार्ड योजना लाभ)

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा E Sharm Card Apply Online पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले श्रमिकों को भरण-भूषण के लिए, एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। फिलहाल यह योजना सिर्फ जनवरी और फरवरी माह के लिए है इसके साथ ही श्रमिकों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए मिलेंगे इसके अलावा श्रमिक और उसके परिवार के किसी सदस्य को बीमारी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पांच लाख रूपये दिया जाएगा।

Official Newspaper Cutting

Sharm Card Online Apply (ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

उप श्रमायुक्त अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन विभागीय पोर्टल के साथ ही किसी भी जन सेवा केंद्र के माध्यम से निशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे कर्मकार जिनका पीएफ ईएसआई ना करता हो और वह आयकर दाता ना हो ऐसे समस्त 156 श्रेणी के कर्मचारी अपना पंजीयन आश्रम पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीयन के लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक है।

E Sharm Card Registration करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Sharm Card Apply Now

E Sharm Card Yojana Profit (क्या क्या फायदा होगा)

» ₹200000 का मुफ्त बीमा

» श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति मुफ्त साइकिल मुक्त सिलाई मशीन अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि

» भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जाएगा जिससे देश के किसी भी राशन दुकान से राशन मिल सकेगा

» उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी ई-श्रम कार्ड योजना वालों को प्रतिमाह एक-एक हजार दिया जाएगा। 

»B इस योजना के लिए व्यक्ति की उम्र 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post