केंद्र एवं सरकार की सभी योजनाओं की सूचना सबसे पहले प्राप्त करने के लिए AkashPal.com गूगल सर्च करें।
दोस्तों आज हम आपको PAN Card की कुछ महत्वपूर्ण सूचना देने जा रहे हैं सरकार द्वारा कुछ नियम बदल दिए गए हैं यदि आप का PAN Card अभी तक आधार से लिंक नहीं है तो जल्द कर लें ऐसा न करने पर आपका PAN Card अमान्य हो जाएगा और ₹1000 का जुर्माना भी लगेगा इसके बाद बिना आधार से लिंक पैन कार्ड का इस्तेमाल करने पर ₹10000 का जुर्माना वसूला जाएगा आयकर विभाग ने लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की है।
आज हम आपको आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करें पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे इसके अलावा E Filing PAN Card के लिए आवेदन कहां करें एवं पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट आवश्यक होते हैं।
PAN Aadhar Link Status / Aadhar PAN Link Status
अगर आपने अभी तक PAN Card को आधार नंबर से नहीं जोड़ा है तो इसके लिए 31 मार्च, 2022 अंतिम तिथि है यह समय-सीमा निकल जाने के बाद भी अगर आप पैन नंबर को आधार से नहीं जोड़ते हैं तो आपका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा, साथ ही आप पर ₹10000 का जुर्माना भी लग सकता है इसके बाद पैन को आधार से जोड़ने के लिए ₹1000 शुल्क देना होगा सरकार पहले ही कई बाहर पैन आधार लिंक कराने की तारीख बढ़ा चुकी है समय-सीमा निकलने के बाद अगर कोई व्यक्ति अमान्य पैन कार्ड दिखाता है तो आयकर कानून 1961 की धारा 272N के तहत असेंसिंग अधिकारी ₹10000 का जुर्माना लगा सकता है। वह व्यक्ति उन सभी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकेगा, जिसके लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। म्युचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकेगा। बैंक खाता खोलने में भी मुश्किल आएगी इससे बचने के लिए 31 मार्च से पहले ही घर बैठे पैन कार्ड को आधार से जोड़ सकते हैं
PAN Card Link Aadhar with SMS
SMS के जरिए जोड़ सकते है पैन-आधार
एसएमएस के जरिए पैन-आधार लिंक करने के लिए आयकर विभाग ने SMS सुविधा शुरू की है इसके लिए UIDPAN लिखकर स्पेस देने के बाद 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा। Space के बाद पैन नंबर लिखकर 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा।
PAN Aadhar Link Status Check
» सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।
» पंजीकरण नहीं किया तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। पैन नंबर आपका यूजर आईडी होगा।
» यूजर आईडी, पासवर्ड, जन्मतिथि के साथ लॉग-इन करें। पेज खुलते ही लिंक आधार का विकल्प दिखेगा
» इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपसे आधार और पैन से जुडी जानकारियां पूछी जाएगी
» जानकारी डालने के बाद अगर आपका पैन-आधार पहले से लिंक होगा तो आपको Your PAN is linked to Aadhaar Number का मैसेज दिखेगा।
PAN Aadhar Link Status- Click Here