Budget 2022 Highlights in Hindi

नमस्कार दोस्तों (Dear Friends), 

स्वागत है आपका भारत की नंबर वन अपने एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर


Budget 2022 Highlights in Hindi

हाल ही मे भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 01 फरवरी, 2022 को मोदी मंत्रीमंडल का तीसरा बजट प्रस्तुत किया गया है इस बजट मे काफी सारी योजनाओं के लिए बजट वितरित किया है इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, स्वच्छता के लिए अलग अलग प्रावधान किया है


आइए जानते है किस क्षेत्र मे बजट का कितना भाग–


क्लीन एनर्जी-

» ई - वाहन के चार्जिंग स्टेशन की जगह बैटरी अदला - बदली नीति

 » ब्रांडेड फ्यूल को बढ़ावा देने नॉन  ब्लैंडेड फ्यूल पर सरचार्ज

 » सोलन सोलर एनर्जी के जरिए आंगनबाड़ियों में बेहतर संसाधन


को-ऑपरेटिंव-

 » को-ऑपरेटिंव टैक्स घटकर 18% से 15% किया गया

 » इस पर सरचार्ज में भी कटौती, 12% घटकर 4%


बैंकिंग-

 » राज्यों को एक लाख करोड़ की आर्थिक मदद दी जाएगी

 » 2021-22 में कुल खर्च 37.7 लाख करोड़ रुपए होगा

 » इस रकम से राज्यों की इकोनॉमी मजबूत बनेगी


GST और GDP-

 » इकोनामी 9.2% की दर से बढ़ने का अनुमान

 » हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन पर फोकस 

 » GST कलेक्शन पहले से 140000 करोड बढ़ा


रेलवे-

» 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन बनाई जाएगी

» गति शक्ति स्कीम के तहत 3 साल में 100 कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंग

» 2000 किमी रेल नेटवर्क कवच तकनीक में कवर होगा


महिलाओं के लिए खास-

 » पॉलिश किए गए हीरे सस्ते किए गए

 » रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया गया

 » मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आगनबाडी और पोषण 2.0


एजुकेशन-

 » 5 साल में 60 लाख नौकरियां जनरेट हो गई

 » 14 क्षेत्रों में शुरू हुई PLI स्कीम बढ़ेगी 

» PLI से 30 लाख करोड़ के उत्पादन की संभावना


इनकम टैक्स-

 » ITR की गड़बड़ी 2 साल के भीतर सुधार सकेंगे

» टैक्स फ्री इनकम का दायरा नहीं बढ़ाया गया

» अघोषित आय पर SET OFF खत्म किया गया


एजुकेशन-

» एक क्लास -1 टीवी चैनल के 12 से बढ़कर 200 चैनल

» व्यावसायिक शिक्षा के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी बनेगी

 » 200000 आंगनबाड़ियों में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा


स्वास्थ्य-

» कोरोना में मेंटल हेल्थ के असर पर फोकस

» टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम से इसमें मदद मिलेगी

» नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन लॉन्च होगा


किसान-

» डिजिटल सर्विस, ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा

» MSP के 2.37 लाख करोड़ किसानों के खातों में

» 1000 LMT  धन खरीदी का अनुमान


राजकोषीय घाटा-

» राजकोषीय घाटा 6.9% होने का अनुमान, पिछले साल 6.8 था

»अर्थव्यवस्था में 9.2% की दर से बढ़ोतरी होगी, यह अब तक सबसे ज्यादा


क्रिप्टोकरेंसी-

» क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स

» आरबीआई 2023 में ही डिजिटल करेंसी लाएगी

» इसके लिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल


डिफेंस-

» 5.25 लाख करोड़ का बजट, पिछली बार 4.78 लाख करोड़ था

» वोकल फॉर लोकल के तहत 59% खरीदी, पहले यह 58% था

» आयात की जगह रक्षा उपकरण देश में ही बनेंगे


इंफ्रास्ट्रक्चर-

» 2025 तक सभी गांव में ऑप्टिकल फाइबर

» नेशनल हाईवे 25 हजार किमी तक बढ़ाई जाएंगे

» हाईवे के लिए 20 हजार करोड़ का प्रावधान

» SEZ के लिए कस्टम नियम आसान किए जाएंगे


आम आदमी-

» गरीबों के लिए 48000 करोड़ से 80 लाख घर बनेंगे

» शहरी इलाकों में पीएम आवास योजना को बढ़ावा

» 1.5 लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग, एटीएम सुविधा भी


MSME-

» MSME के लिए 5 साल में 6000 करोड़ रुपए

» उद्योगों को 5.54 लाख करोड़ से बढ़ाकर 7.55 लाख करोड़ का प्रावधान

» निवेशकों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, सरकार मदद करेगी


ट्रैवल-

» 2022-23 में ई-पोर्टल शुरू किया जाएगा

» यह  RFID और बायोमेट्रिक पर काम करेगा

» ऐसे एयरपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप लगेगी


5G सर्विस-

» 2022 में ही देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी

» इसी साल मोबाइल की 5G तकनीकी लांच होगी

» ज्यादातर गांव फाइबर ब्रॉडबैंड से जुड़ जाएंगे


इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज-

» ऑडियो, वीडियो, गेमिंग को विकसित करने की समिति बनेगी

» इस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने विशेष रियायतें और प्रावधान बनाए जाएंगे


क्या महंगा हुआ-

» 350 से ज्यादा कस्टम ड्यूटी रियायतें खत्म हो गई

» आर्टिफिशियल गहने और हेडफोन

» छाती पर 20% ड्यूटी बढ़ाई है। इंपोर्टेड छाते महंगे हो जाएंगें


क्या सस्ता हुआ-

» कृषि उत्पाद, केमिकल, टेक्सटाइल और मेटल

» फोन चार्जर और मोबाइल कैमरा लेंस पर रहते

» फर्नीचर फिटिंग, पैकेजिंग बॉक्स, लेदर गारमेंट्स-फुटवेयर पर छूट


प्रश्न:- स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब पेश किया गया था?

उत्तर- 1947


प्रश्न:- निर्मला सीतारमण लगातार कितनी बार केन्द्रीय बजट पेश कर रही है?

उत्तर- 4


प्रश्न:- केन्द्रीय बजट 2022- 23 में बजट के कितने केन्द्र बिन्दु क्षेत्र प्रस्तुत किए गए हैं?

उत्तर- 7


प्रश्न:- वित्त मंत्री ने गैर- सूचीबद्ध शेयरों पर अधिभार को 28.5% से घटाकर कितने करने की घोषणा की है?

उत्तर- 23%


प्रश्न:- रक्षा अनुसंधान और विकास बजट के ____  के साथ उद्योग स्टार्टअप और उच्च शिक्षा के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास खोला जाएगा।

उत्तर-  35%


प्रश्न:- डिजिटल सम्पत्ति (क्रिप्टोकरेंसी) के हस्तांतरण से होने वाली आय पर ___ कर साथ ही लेनदेन पर 1% कर लगाया जाएगा।

उत्तर-  30%


प्रश्न:- जनवरी 2022 के महीने के लिए GST संग्रह क्या है?

उत्तर- ₹1,40,986 करोड़ 


प्रश्न:- अनुसूचित वाणिज्यिक बैकों द्वारा 75 जिलों में कितनी डिजिटल बैंकिंग प्रणाली स्थापित की जाएगी?

उत्तर- 75


प्रश्न:- FY23 के लिए निर्धारित राजकोषीय घाटा लक्ष्य क्या है?

उत्तर- 6.4%


प्रश्न:- कोर बैंकिंग सिस्टम पर कितने डाक घर आएंगे?

उत्तर- 1.5 लाख

Post a Comment

Previous Post Next Post