15 फरवरी को जारी होगा सीरियल 2019 का अंतिम परिणाम
जल्द ही SSC फरवरी, मार्च और अप्रैल में भर्तियों का परिणाम जारी करने वाला है। अलग-अलग भर्तियों का परिणाम जारी करने की संभावित तारीख शुक्रवार को जारी कर दी गई है। इसके तहत कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा - 2019 का अंतिम परिणाम 15 फरवरी को जारी किया जाएगा। तदुपरांत 28 फरवरी को कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा - 2019 स्किल टेस्ट, MTS - 2020 पेपर - 1 व JE- 2020 पेपर - 2 का परिणाम जारी होगा।
उसके उपरांत स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा - 2019 का परिणाम 10 मार्च को जारी किया जाएगा। कांस्टेबल (जीडी) CAPFS, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) असम राइफल परीक्षा - 2021 का परिणाम 15 अप्रैल को जारी हो जाएगा। इसके बाद कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल - 2020 टियर - 2 का परिणाम 30 अप्रैल को जारी हो जाएगा।
SSC मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया है कि अभी समक्ष परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की संभावित तारीख घोषित की गई । जरूरत पड़ने पर उसमें बदलाव किया जा सकता है। SSC ने पिछले 14 परिणामों का भी हवाला दिया है जिसमें अधिकांश निर्धारित समय या उससे पहले घोषित हुए हैं।
अनुचित साधनों के के उपयोग में फंसा 625 का परिणाम
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव - महिला व पुलिस) भर्ती 2020 के 625 अभ्यर्थियों का परिणाम अनुचित साधन के उपयोग में रुका हुआ है। आयोग ने साफ किया है कि 15 दिसंबर 2021 को घोषित परिणाम में इस बात का जिक्र था। इन अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन की समीक्षा हो रही है उन्हें उचित समय पर बताया जाएगा।
एसआई भर्ती 2020 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी
SSC ने दिल्ली पुलिस और CAPF में SI भर्ती 2020 की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी करने। प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी 3 मार्च को शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। यह परीक्षा 6 जनवरी को हुई थी। अभ्यार्थी अंतिम उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।