राजस्थान की सभी सरकारी नौकरी भर्ती के नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले AkashPal.com पर प्राप्त होंगे
साइंस के शिक्षित युवाओं के लिए अच्छी खबर है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती 2022 के तहत 1012 पदों पर भर्ती होने जा रही है इसके लिए 25 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे आवेदन भरने की प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग कृषि विभाग कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती होगी।
प्रयोगशाला सहायकों के विषय विज्ञान भूगोल गृह विज्ञान के लिए आवेदन कर सकेंगे इसमें कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के पद 48 भी शामिल हैं बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन श्रेणी वार मेरिट व अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए प्राथमिकता क्रम के आधार पर किया जाएगा माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला पद हेतु निर्धारित योग्यता रखने पर ही उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग आवंटित किए जाएंगे।
प्रस्तावित तौर पर प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 28 और 29 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केंद्रों पर करवाई जा सकती है।
>> Rajasthan Lab Assistant Apply Online- Click Here
>> Raj Lab Assistant Syllabus PDF Download- Click Here
>> Raj Lab Assistant Previous Year Paper- Click Here
>> Raj Lab Assistant Study Material- Click Here
✓ शैक्षणिक योग्यता (RSMSSB Lab Assistant Qualification)
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी हेतु Notification डाउनलोड कर पढ सकते हो।
✓ आयु सीमा (RSMSSB Lab Assistant Age Limit)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 से 27 के बीच होनी चाहिये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी
✓ महत्वपूर्ण तिथि (RSMSSB Lab Assistant Form Date 2022)
राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन 17 मार्च, 2022 को जारी हो गया है। लैब असिस्टेंट 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रारंभ तिथि 25 मार्, 2021 है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2022 है इस परीक्षा की एडमिट कार्ड की संभावित तिथि अंतिम सप्ताह मार्च, 2022 है परीक्षा तिथि से दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिये जायेंगे Rajasthan Lab Assistant Exam Date जून, 2022 मे होने की संभावना है।
✓ वेतनमान (RSMSSB Lab Assistant Salary in Hand)
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 27,550 से 87,550 रूपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा।
✓ आवेदन शुल्क (RSMSSB Lab Assistant Exam Fees)
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए General Category का शुल्क 400 रूपये जबकि OBC Category का शुल्क भी 400 रूपये है व SC and ST Category का शुल्क 200 रूपये रखा गया है।
✓ कैसे करें आवेदन (RSMSSB Lab Assistant Apply Online)
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Click Here) पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार अपने पद हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, फार्म Submit के बाद प्रिंट आउट को जरूर सेव कर लेना जोकि एडमिट कार्ड निकलवाने हेतु आवश्यक हैं व इस आवेदन फार्म की आवश्यकता परीक्षा फाइनल मे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मे पडती है।
✓ चयन प्रक्रिया (RSMSSB Lab Assistant Selection Process)
Raj Lab Assistant के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा यह एक प्रकार से सीधी भर्ती होगी जिसके लिए एक परीक्षा देनी होगी लैब असिस्टेंट परीक्षा मे 300 प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे पहले यह भर्ती वर्ष 2018 मे कराई जा चुकी हैं।
✓ महत्वपूर्ण जानकारी (RSMSSB Lab Assistant Full Information)
राजस्थान लैब असिस्टेंट की सीधी भर्ती परीक्षा कराई जाती है सबसे पहले परीक्षा लिखित परीक्षा 300 अंक की होती हैं उसके बाद क्वालीफाई अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का जॉइनिंग लेटर दिया जाता है लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती हैं, साथ मे 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं जिन अभ्यर्थियों का स्कोर 230+ होता है वो लगभग क्वालीफाई माने जाते है क्योंकि इस परीक्षा का Raj Lab Assistant 2018 Cut Off 220 अंक रहा था। लिखित परीक्षा मे दो भाग होते है- सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्पराएँ, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल) तथा विज्ञान (जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान)। प्रथम भाग सामान्य ज्ञान से 100 प्रश्न पूछे जाते है
Some Useful Important Links |
---|
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Download Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
Download Study Material | Click Here |
✓ RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2022
जैसा कि आप सभी जानते है SSC द्वारा प्रत्येक वर्ष सीजीएल पदों के विज्ञापन जारी किया जाता हैं जिसमें लगभग 10 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते है इस परीक्षा के दो चरण (लिखित परीक्षा व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) होते है आज हम आपको Rajasthan Lab Assistant Syllabus 2022 in Hindi उपलब्ध करा रहे है अभी इसके पदों की संख्या 1012 निर्धारित की गई हैं वर्तमान सरकारी आंकड़े अनुसार इस भर्ती में लगभग 03 हजार पद होने की संभावना है।
RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2022 | Rajasthan Lab Assistant 2022 Syllabus PDF | Lab Assistant 2022 Syllabus | Rajasthan Lab Assistant Syllabus 2022 PDF Download | राजस्थान लैब असिस्टेंट
✓ RSMSSB Lab Assistant Study Material PDF
राजस्थान लैब असिस्टेंट की तैयारी के लिए आज हम आपको संपूर्ण कोर्स फ्री मे उपलब्ध करवा रहे है जिसे पढकर आप लिखित परीक्षा मे 220+ स्कोर आसानी से प्राप्त कर सकते हो, इस परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको परीक्षा का पैटर्न समझना होगा इसके बाद आपको पिछले पांच वर्षों के सॉल्वड पेपर को पढना होगा इसके पश्चात ही आप नोट्स को पढियेगा।
दोस्तों आज हम आपको RSMSSB Lab Assistant 2022 के स्पेशल हस्तलिखित नोट्स लेकर आये है जिसे पढकर आप आने वाले Raj Lab Assistant Exam मे सफलतम स्कोर प्राप्त कर सकें, ये सभी नोट्स विभिन्न पुस्तको को पढकर कर तैयार किया गया है, आपको कुछ भी अलग से पढ़ने की आवश्यकता नहीं, सभी टॉपिक कवर!
RSMSSB Lab Assistant परीक्षा के स्पेशल हस्तलिखित नोट्स (New Update) |
---|
विषय का नाम | Download | Demo Notes | Total Pages |
General Science | Click Here | 100 | |
Indian History | Click Here | 250 | |
Indian Geography | Click Here | 90 | |
Indian Polity | Click Here | 170 | |
Indian Economic | Click Here | 132 | |
General Mathematics | Click Here | 450 | |
Science & Technology | Click Here | 200 | |
Current Affairs 2021 | Click Here | 100 | |
Rajasthan History | Click Here | 160 | |
Rajasthan Culture | Click Here | 250 | |
Rajasthan Geography | Click Here | 159 | |
Reasoning | Click Here | 200 | |
World Geography | Click Here | 90 |
✓ RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper
Some Useful Important Links |
---|
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Download Handwriting Notes | Click Here |
Download Application | Click Here |
Gov & Private Job Latest Update | Click Here |