नमस्कार दोस्तों (Dear Friend),
स्वागत है आपका छत्तीसगढ़ की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर
जैसा कि आप सभी जानते है हाल ही मे छत्तीसगढ़ राज्य में व्यापम द्वारा 231 पदों पर पटवारी भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। जिसके लिए 5 मार्च से 22 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे। तथा इसकी परीक्षा की तिथि 24 अप्रैल है तो आज हम आपको CG Patwari 2022 Question Paper के प्रश्नों के बारे मे जानकारी देंगे व उसका पीडीएफ भी उपलब्ध कराएंगे। यहां पर आपको 24 की शिफ्ट मे संपन्न हुई प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी दोनों उपलब्ध करायेंगे।
24 अप्रैल (रविवार) को संपन्न हुई छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी भर्ती की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:15 पर हुई। पटवारी भर्ती मे 2लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। काफी सरल प्रश्न पूछे गए। गणित का सेक्शन थोड़ा कठिन जरूर था परंतु जीके ने थोड़ा राहत दी। नीचे दी गई लिंक से आप ऑफिशियल प्रश्न पत्र सॉल्यूशन के साथ डाउनलोड कर सकते हो।
Ques- "द प्रेसीडेंशियल इयर्स" नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans- के आर नारायणन
Ques- देश का दूसरा सबसे बड़ा फूड पार्क कहां पर स्थापित किया जाएगा ?
Ans- जशपुर जिले में
Ques- छत्तीसगढ़ का वह व्यक्ति जैसा सन 2020 के लिए कला के क्षेत्र में पदम श्री पुरस्कार प्रदान किया गया ?
Ans- सबा अंजुम
Ques- S-400 वायु रक्षा प्रणाली से संबंधित देश है
Ans- रूस
Ques- नोबेल शांति पुरस्कार 2020 किसे प्रदान किया गया
Ans- विश्व खाद्य कार्य्रकम
Ques- जेट एयरवेज का नया सीईओ किसे बनाया गया है
Ans- अश्विनी लोहानी
Ques- छत्तीसगढ़ में गोधन या योजना का शुभारंभ किया गया
Ans- 01 जनवरी, 2020
Ques- लेमरू एलिफेंट रिजर्व किस जिले में स्थित है
Ans- सरगुजा
Ques- राष्ट्रीय कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर है
Ans- 1075
Ques- इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना करने वाले कौन हैं
Ans- सुभाष चंद्र बोस
Ques- छत्तीसगढ़ भाषा ओन्हारी का हिंदी में अर्थ है ?
Ans- खलिहान
Ques- छत्तीसगढ़ भाषा में मनखे का बहुवचन होता है ?
Ans- मनखों
Ques- इस राज्य में 1930 के जंगल सत्याग्रह के समय दयावती ने किस स्थान के जंगल सत्याग्रह में एसडीओ को तमाचा मारा था ?
Ans- तमोरा
Ques- इस राज्य के विद्वीतीय विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कौन थे ?
Ans- रवींद्र चंद्र बौबे
Ques- छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बाल संरक्षण समिति का अध्यक्ष होता है ?
Ans- जिला कलेक्टर
Ques- इससे राज्य के निम्नलिखित लोकगीत में श्रंगार रस नहीं पाया जाता है
Ans- भोजली
Ques- इस राज्य में वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीय दिवस को मनाया जाने वाला त्यौहार है
Ans- अक्ती
Ques- इस राज्य का कबीर पंथ का तीर्थ स्थल दामाखेड़ा स्थापना करने वाले गुरु परंपरा के अनुसार किस पीढ़ी के गुरु हैं
Ans- 12वें
Ques- इस राज्य की नर्मदा प्रभाव प्रणाली की सहायक निम्नलिखित है ?
Ans- बजर
Ques- राधा विनोद खंड काव्य के रचनाकार रतनपुर के कवि का नाम है ?
Ans- गोपाल मिश्र
CG Patwari Study Material Download
➤ Download Hindi Grammar Handwritting Notes- Click Here
➤ Download English Grammar Handwritting Notes- Click Here
➤ Download Maths Handwritting Notes- Click Here
➤ Download Reasoning Handwritting Notes- Click Here
➤ Download Polity Handwritting Notes- Click Here
➤ Download History Handwritting Notes- Click Here
➤ Download Geography Handwritting Notes- Click Here
➤ Download Indian Economic Handwritting Notes- Click Here
➤ Download General Science Handwritting Notes- Click Here
➤ Download Current Affairs Handwritting Notes- Click Here
➤ Download Computer Handwritting Notes- Click Here