HPSSC JOA IT Question Paper 2022 (Post Code- 939)

 नमस्कार दोस्तों (Dear Friends), 

स्वागत है आपका हिमाचल प्रदेश की नंबर वन एजूकेशन वेबसाइट AkashPal.com पर 


हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की लिखित परीक्षा से पहले पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर दिया। चयन आयोग अब 200 की बजाय 300 पदों पर भर्ती करेंगा। यह पद राज्य के 12 विभागों में भरे जाएंगे। जेओए आईटी के सबसे ज्यादा बिजली बोर्ड में 148, फॉरेस्ट विभाग में 94 और लेवर एंड एंप्लॉयमेंट विभाग में 25 सहित नौ अन्य विभागों में यह पद भरे जाने हैं। लिखित परीक्षा को लेकर आयोग ने प्रदेश के करीब 36 सब डिविजनों के 517 सेंटरों में परीक्षा रखी है। 24 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके लिए 1लाख 80हजार अभ्यर्थियों की रोल नंबर जारी किए गए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर बदलने के लिए आवेदन ना करने की सलाह दी है। क्योंकि इस पोस्ट में कोई भी सेंटर चेंज नहीं किया जाएगा। 

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (पोस्ट कोड 939) के 200 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। आयोग को इन पदों के लिए एक लाख 22 हजार 345 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे इनमें से 4265 अभ्यर्थियों के आवेदन लिखित परीक्षा से पहले ही रद्द हो चुके। जेओए आइटी के 200 पदों में से 100 पद और जुड़ गए हैं।



Download HPSSC JOA IT Question Paper 2022 (Post Code- 939)

24 अप्रैल (रविवार) को संपन्न हुई हिमाचल प्रदेश जूनियर असिस्टेंट (आईटी) भर्ती की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 पर हुई। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती मे 1.8 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। काफी सरल प्रश्न पूछे गए। गणित का सेक्शन थोड़ा कठिन जरूर था परंतु जीके ने थोड़ा राहत दी। नीचे दी गई लिंक से आप ऑफिशियल प्रश्न पत्र सॉल्यूशन के साथ डाउनलोड कर सकते हो। 

Ques- निम्नलिखित ग्राफिक के प्रकारों से कौन चित्र को रेखा व्रत और वक्र जैसे बुनियादी ट्राई आंकड़ों के सेट की तरह निरूपित करता है ?

Ans- बिटमेप्ड


Ques- कंप्यूटर सिस्टम की किस पीढ़ी ने वेक्यूम ट्यूब स्कोर ट्रांजिस्टर के साथ बदला ?

Ans- चौथी


Ques- विश्व के सर्वप्रथम प्रोग्रामर के तौर पर किन्हें माना जाता है ?

Ans- चार्ल्स बेबेज


Ques- निम्नलिखित में से कौन-सा एक विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन नहीं है ?

Ans- विन्डोज़ 9


Ques- What is the Full Form of SEO ?

Ans- Search Engine Optimization


Ques- स्पीति और किन्नौर कौन सी पर्वत श्रंखला द्वारा तिब्बत से पृथक होते हैं ?

Ans- जांस्कर


Ques- हैंगरेंग काटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

Ans- किन्नोर


Ques- हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?

Ans- चेनाब


Ques- हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे ?

Ans- कृष्ण चंदर


Ques- सोलन में जनवरी 1948 में आयोजित शिमला पहाड़ी राज्य शासकों प्रजामंडल प्रतिनिधियों की संयुक्त सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

Ans- दुर्गा सिंह

Ques- कौन से सिख गुरु पोंटा साहिब गुरुद्वारा से संबंधित है ?

Ans- गुरू गोविंद सिंह


Ques- भारतीय संसद में किस दिन हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम पारित किया ?

Ans- 18 दिसंबर, 1970


Ques- संपूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश में किस वर्ष प्राप्त किया ?

Ans- 1988


Ques- सन् 1989 में प्रथम पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम पुरस्कार किसने प्राप्त किया ?

Ans- जय देव किरण


Ques- क्षितिधार हिमाचल प्रदेश के किस जिले मे स्थित हैं ?

Ans- कुल्लू

Ques- डॉ बाय एस परमार की अध्यक्षता बाले  प्रसिद्ध मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के पार्ट सी राज्य का कब ग्रहण किया ?

Ans- 24 मार्च


HPSSC JOA IT (939) Study Material Download

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आज हम आपके लिए टॉपर्स द्वारा बनाएं गए रामबाण हस्तलिखित नोट्स लेकर आये है जोकि आपकी पटवारी परीक्षा में 120+ स्कोर बनायेगा। नोट्स मे संपूर्ण सिलेबस कवर कर दिया जिससे आपको अलग से कुछ भी पढने की आवश्यकता नहीं।

➤ Download Hindi Grammar Handwritting Notes- Click Here

➤ Download English Grammar Handwritting Notes- Click Here

➤ Download Maths Handwritting Notes- Click Here

➤ Download Reasoning Handwritting Notes- Click Here

➤ Download Polity Handwritting Notes- Click Here

➤ Download History Handwritting Notes- Click Here

➤ Download Geography Handwritting Notes- Click Here

➤ Download Indian Economic Handwritting Notes- Click Here

➤ Download General Science Handwritting Notes- Click Here

➤ Download Current Affairs Handwritting Notes- Click Here

➤ Download Computer Handwritting Notes- Click Here


Post a Comment

أحدث أقدم