नमस्कार दोस्तों (Hello, Dear Friend)
जैसा कि आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश की सभी सरकारी नौकरी एवं शिक्षा संबंधित जानकारी की सूचना सबसे पहले AkashPal.com पर अपडेट कर दी जाती हैं। सभी दोस्तों को नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब जरूर कर लेना है।
AkashPal.com वेबसाइट पर आपको परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक मैटेरियल जैसे- Previous Year Paper, Study Material, Exam Date, Exam Syllabus, Exam Analysis, Online Quiz, Practice Set इत्यादि फ्री मे उपलब्ध कराया गया हैं। आप वेबसाइट के अंत मे जाकर कैटेगरी अनुसार अपनी परीक्षा से संबंधित मैटेरियल डाउनलोड कर सकते हो।
यूपी बीएड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म 18 अप्रैल से 20 मई तक स्वीकार कर लिये गए हैं। इसकी परीक्षा जुलाई माह मे कराई जानी है। आज हम आपको UP B.Ed Entrance Exam Syllabus 2022 की पूरी जानकारी देंगे। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की ओर से कराया जायेगा।
UP B.Ed Entrance Exam Syllabus 2022
यूपी बीएड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम आप यहां (Click Here) से डाउनलोड कर सकते हो। बीएड प्रवेश परीक्षा मे दो भाग होते है जिसमें प्रथम पेपर सामान्य ज्ञान एवं भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी) तथा द्वितीय पेपर अभिरुचि परीक्षण एवं विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कला) का होता है। प्रथम व द्वितीय पेपर मे कुल 100-100 प्रश्न पूछे जाते है जिसको हल करने के लिए प्रत्येक पेपर मे 3 घंटे का समय मिलता है। इस परीक्षा मे 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा का कुल पूर्णांक 400 अंकों का होता है। नीचे दी गई तालिका मे आप UP B.Ed Exam Pattern आसानी से समझ सकते हो।
➥ UP B.Ed Entrance Exam Paper 1 Syllabus
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रथम पेपर मे सामान्य ज्ञान व भाषा पर आधारित कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस परीक्षा मे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रथम पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। भाषा आधारित पेपर मे आपको अंग्रेजी व हिन्दी मे से एक वैकल्पिक रहेगा। जो आपने ऑनलाइन फार्म मे विषय भरा होगा वही विषय आपको हल करना होगा। पेपर वन मे सामान्य ज्ञान के कुल 50 प्रश्न व सामान्य हिन्दी या अंग्रेजी के 50 प्रश्न सभी अभ्यर्थियों को हल करना होगा। नीचे आप विस्तार से सिलेबस को समझ सकते हो। यदि आपको जानकारी अच्छी लगे तो शेयर अवसर कीजिएगा–
(a.) UP B.Ed Entrance Exam Gk Syllabus
⤇ इतिहास:- प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास, 1857ई. की क्रांति, गांधी जी से संबंधित सभी आंदोलन एवं घटनाएं, बंगाल विभाजन, ऐतिहासिक युद्ध, सभी महापुरुष से संबंधित तथ्य, शिक्षा नीति एवं प्राचीन विश्वविद्यालय आदि
⤇ भूगोल:- भारत का भूगोल, विश्व का भूगोल, चट्टान, पर्वत, रेगिस्तान, झील, नदी, भूस्खलन, ज्वालामुखी, उत्खनन, रिफाइनरी, बंदरगाह, डैम, नदी किनारे बसे शहर, महाद्वीप, ओजोन, जलवायु, भूकंप आदि।
⤇ राजनीति:- संविधान के सभी आर्टिकल, संशोधन, पंचायतीराज व्यवस्था, मौलिक अधिकार, न्यायालय, शक्तियों का उल्लेख, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रशासन, संवैधानिक अधिकार, आपातकालीन स्थिति आदि।
⤇ अर्थव्यवस्था:- निवेश, कर, जीएसटी, सरकार की आय स्त्रोत, भूमि अधिग्रहण, स्टाम्प ब्रिक्री, आयात-निर्यात, शुल्क, पूंजी, मार्केट, रूपये, पीएफ, आय आदि
⤇ करंट अफेयर्स:- दैनिक समसामयिक घटनाएं, स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स, पुरस्कार, नियुक्तियां, एम्बेसडर, बैंक सीईओ, यात्रा, अंतरराष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटना आदि।
⭆ Download Gk Handwritting Notes- Click Here
(b.) UP B.Ed Entrance Exam Language Syllabus
यूपी बीएड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा मे विषय पर आधारित 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमे सामान्य हिन्दी व अंग्रेजी के 50-50 प्रश्न होंगे परंतु अभ्यर्थियों को एक ही विषय के प्रश्नों के उत्तर देने हैं। ऑनलाइन फार्म मे अभ्यर्थियों द्वारा दिये गए विषय पर आधारित ही पेपर दिया जायेगा।
⤇ सामान्य हिन्दी:- रस, छंद, अलंकार, अपठित गद्यांश, मुहावरे, लोकोक्तियां, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, तत्सम-तद्भव, समास, शुद्ध-अशुद्ध शब्द, वर्तनी, उपसर्ग, संधि विच्छेद, प्रमुख कवि की पुस्तकें, चौपाई, सोरठा, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण, लिंग, वचन, कारक, अव्यय, वाक्य रचना, वर्तनी शुद्धि आदि
⭆ Download Hindi Handwritting Notes- Click Here
⤇ General English:- Compression, Punctuation, Synonyms, Antonyms, Active Voice, Passive Voice, Direct-Indirect, Vocabulary, Unread Passage, Use the Verb (In, If, the), Syntax etc.
⭆ Download English Handwritting Notes- Click Here
➥ UP B.Ed Entrance Exam Paper 2 Syllabus
यूपी बीएड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा के द्वितीय पेपर मे कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा। द्वितीय पेपर मे सामान्य गणित व तार्किक क्षमता के 25-25 प्रश्न पूछें जाएंगे जबकि विषय योग्यता (ग्रेजुएट मे जो विषय होगा) से आपके 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। द्वितीय पेपर मे आपको विषय योग्यता मे केवल एक भाग को हल करना है जोकि आपका ग्रेजुएशन का विषय हो। नीचे आप विस्तार से सिलेबस को समझ सकते हो। यदि आपको जानकारी अच्छी लगे तो शेयर अवसर कीजिएगा–
(a.) UP B.Ed Entrance Exam Math Syllabus
प्रतिशत, लाभ हानि, त्रिकोणमिति, डायग्राम, औसत, संख्या पद्धति, वर्ग, क्षेत्रफल, दशमलव भिन्न, कार्य समय, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात समानुपात, साझेदारी, नाव धारा, रेलगाड़ी संबंधित प्रश्न, मिश्रण, क्षेत्रमिति, ज्यामिति, बीजगणित, रेखीय समीकरण, आँकड़ों का विश्लेषण, वर्गमूल तथा घनमूल, LCM and HCF आदि।
⭆ Download Math Handwritting Notes- Click Here
(b.) UP B.Ed Entrance Exam Reasoning Syllabus
वेन डायग्राम, केलेंडर, सादृश्यता परीक्षण, वर्गीकरण परीक्षण, वर्णमाला परीक्षण, अक्षर एवं संख्या परीक्षण, न्याय निगमन, वेन आरेख, क्रम परीक्षण, रक्त सम्बंध, गणितीय संक्रियाएं, दिशा ज्ञान परीक्षण, आयु पर आधारित प्रश्न, पासा एवं घन, पहेली परीक्षण, संख्याओं को भरना, श्रृंखला परीक्षण, कूटलेखन एवं कूटवाचन
⭆ Download Reasoning Handwritting Notes- Click Here
(c.) UP B.Ed Entrance Exam Subject Syllabus
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के द्वितीय पेपर मे भाग- 2 मे तीन विषय (कला वर्ग, विज्ञान वर्ग, कॉमर्स वर्ग) से 50-50 प्रश्न पूछे जाते है ग्रेजुएशन विषय के अनुसार आपको पेपर मे प्रश्नों को हल करना होगा।
⤇ कला वर्ग:- भारत का इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, विविध आदि
⭆ Download Arts Handwritting Notes- Click Here
⤇ विज्ञान वर्ग:- मापन, गति, बल एवं ऊर्जा, गुरुत्वाकर्षण, दाब तथा इसके अनुप्रयोग, सरल आवर्त गति, ध्वनि, गैसों का अणुगति सिद्धांत, उष्मा, प्रकाश, प्रकाश की घटनाएं एवं प्रकाशीय यंत्र, प्रिज्म, विद्युत तथा विद्युत धारा, धारा का चुंबकीय प्रभाव तथा विद्युत चुंबकीय प्रेरण, वैद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव, नाभिकीय भौतिकी, ब्रह्मांड, रसायन विज्ञान एक परिचय, द्रव्य, परमाणु संरचना, रेडियोएक्टिवता तथा नाभिकीय ऊर्जा, विलियन, संयोजकता, गैसीय अवस्था तथा गैसीय नियम, गणनाएं, रासायनिक अभिक्रियाएं, तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण, अम्ल, क्षार एवं लवण, धातु, धातुकर्म एवं अधातु, जल एवं जल की कठोरता, ईंधन, प्रमुख गैसें, कार्बन और उसके यौगिक, कार्बन तथा कार्बनिक समूह, प्रमुख हाइड्रोकार्बन तथा उनके बनाने की विधियां, संरचना सूत्र, मूलक तथा प्रतीक, औद्योगिक रसायन, कोशिका, जीवन की उत्पत्ति, अनुवांशिकता एवं विभिन्नताएं, जंतु उत्तक, मानव रोग, वनस्पति विज्ञान, कृषि, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी।
⭆ Download Physics Handwritting Notes- Click Here
⭆ Download Chemistry Handwritting Notes- Click Here
⭆ Download Biology Handwritting Notes- Click Here
UP B.Ed Entrance Exam Study Material
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बेस्ट नोट्स तैयार किये गये है जिसमे परीक्षा पैटर्न पर आधारित पूरा सिलेबस कवर किया गया है आप इस नोट्स को पढ़ कर परीक्षा मे 240+ अंक अर्जित कर सकते हो आज हम आपको UP B.Ed Study Notes PDF की जानकारी देंगे।
UP B.Ed Exam Study Material PDF |
---|
विषय का नाम | Download |
History Notes | Click Here |
Geography Notes | Click Here |
Polity Notes | Click Here |
Economic Notes | Click Here |
Science Notes | Click Here |
Environment Notes | Click Here |
Math Notes | Click Here |
Reasoning Notes | Click Here |
Computer Hindi Notes | Click Here |
Current Affairs Notes pdf | Click Here |
Gk Notes in Hindi | Click Here |