UP Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2022

नमस्कार दोस्तों (Hello, Dear Friend)

जैसा कि आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश की सभी सरकारी नौकरी एवं शिक्षा संबंधित जानकारी की सूचना सबसे पहले AkashPal.com पर अपडेट कर दी जाती हैं। सभी दोस्तों को नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब जरूर कर लेना है। 


AkashPal.com वेबसाइट पर आपको परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक मैटेरियल जैसे- Previous Year Paper, Study Material, Exam Date, Exam Syllabus, Exam Analysis, Online Quiz, Practice Set इत्यादि फ्री मे उपलब्ध कराया गया हैं। आप वेबसाइट के अंत मे जाकर कैटेगरी अनुसार अपनी परीक्षा से संबंधित मैटेरियल डाउनलोड कर सकते हो।


उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म 15 फरवरी से 05 मई तक थी। इसकी परीक्षा जून माह मे कराई जानी है तथा जून माह मे ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा इसके बाद जुलाई माह मे काउंसलिंग व अगस्त माह से सत्र शुरू कर दिया जायेगा। आज हम आपको पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का ऑफिशियल सिलेबस की जानकारी देंगे



UP JEECUP Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2022

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा मे 100 प्रश्न, 400 अंकों के पूछे जाते है जिसके तीन भाग प्रमुख है- भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान। परीक्षा को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाता हैं। अभ्यर्थियों को 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं। 


UP Polytechnic Entrance Exam Physics Syllabus

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक सयुंक्त प्रवेश परीक्षा मे भौतिक विज्ञान के भाग से 25 प्रश्न पूछे जाते है इस परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं

मापन, गति, बल एवं ऊर्जा, गुरुत्वाकर्षण, दाब तथा इसके अनुप्रयोग, सरल आवर्त गति, ध्वनि, गैसों का अणुगति सिद्धांत, ऊष्मा, प्रकाश, प्रकाश की घटनाएं एवं प्रकाशिक यंत्र, प्रिज्म, विद्युत तथा विद्युत धारा, धारा का चुंबकीय प्रभाव तथा विद्युत चुंबकीय प्रेरण, वैद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव, नाभिकीय भौतिकी, ब्रह्मांड।


➥ UP Polytechnic Entrance Exam Chemistry Syllabus

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक सयुंक्त प्रवेश परीक्षा मे रसायन विज्ञान के भाग से 25 प्रश्न पूछे जाते है इस परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं

रसायन विज्ञान एक परिचय, द्रव्य, परमाणु सरंचना, रेडियोएक्टिवता तथा नाभिकीय ऊर्जा, विलियन, संयोजकता, गैसीय अवस्था तथा गैसीय नियम, रसायनिक संयोग एवं अनुपात के नियम, गणनाएं, रासायनिक अभिक्रियाएं, तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण, अम्ल, क्षार एवं लवण, धातु, धातुकर्म एवं अधातु, जल एवं जल की कठोरता, ईंधन, प्रमुख गैसें, कार्बन और उसके यौगिक, कार्बन तथा कार्बनिक समूह, प्रमुख हाइड्रोकार्बन तथा उनके बनाने की विधियां, संरचना सूत्र, मूलक तथा प्रतीक, औद्योगिक रसायन।


➥ UP Polytechnic Entrance Exam Mathematics Syllabus

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक सयुंक्त प्रवेश परीक्षा मे गणित के भाग से 50 प्रश्न पूछे जाते है इस परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होती हैं

संख्याएं, साधारण तथा दशमलव भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक, वर्गमूल तथा घनमूल, औसत, लाभ और हानि, बट्टा, सरलीकरण, प्रतिशतता, अनुपात तथा समानुपात, समय और कार्य, नल एवं टैंक, चाल, समय और दूरी, रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न, नाव एवं धारा पर आधारित प्रश्न, मिश्रण, साझा, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बैंक जमा पूंजी तथा किस्तों में भुगतान, कराधान, बीजगणित, रेखीय समीकरण, युगपत समीकरण, द्विघात समीकरण, समुच्चय सिद्धांत, क्षेत्रफल तथा परिमाप, ठोसों के आयतन एवं पृष्ठीय क्षेत्रफल, त्रिकोणमिति, ऊंचाई एवं दूरी, ज्यामिति, निर्देशांक ज्यामिति, लघुगणक तथा उसके अनुप्रयोग, सांख्यिकी, जन्म/मृत्यु-दर, आव्यूह, समकोणीय कार्तीय निर्देशांक, पाइथागोरस प्रमेय के अनुप्रयोग, बिन्दुपथ।

Post a Comment

Previous Post Next Post