10 Lakh Job in 18 Month

देश में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह 'मिशन मोड' में काम करते हुए डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें पीएमओ ने मंगलवार को बताया कि सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद पीएम ने यह निर्देश दिया।

कुछ वर्षों से सरकारी क्षेत्र में खाली पड़े पदों का मुद्दा कुछ समय से गर्म है। घोषणा के मुताबिक 18 माह में दस लाख पद भरे गए तो 2024 के आम चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे से निपटने के लिए भाजपा के पास बड़ा हथियार रहेगा। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा जैसे 8 साल पहले युवा को हर साल दो करोड़ नौकरी का झांसा दिया था। वैसे ही अब दस लाख सरकारी नौकरी की बारी है। वहीं, सांसद वरुण गांधी ने कहा कि युवाओं की पीड़ा समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। नए रोजगार सर्जन के साथ ही 1 करोड़ से अधिक 'स्वीकृत परंतु रिक्त' पदों को भरने हेतु सार्थक प्रयास करने होंगे। उधर, रेलवे ने कहा कि वह इस वर्ष 1,48,463 लोगों की नियुक्ति करेगा। विभाग 8 साल से हर साल औसत 43668 नियुक्ति करता रहा है। 

वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग द्वारा वेतन व भत्तों पर जारी ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय विभागों में करीब 21.75 फीसदी पद खाली पड़े हैं इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने 'मिशन मोड' में काम करने का निर्देश दिया बता दें कि कुल श्रम शक्ति का करीब 92% हिस्सा पांच प्रमुख मंत्रालय या विभागों के अंतर्गत आता है इनमें रेलवे, रक्षा (सिविल), गृह कार्य, डाक और राजस्व शामिल है।



सेना भर्ती में बडा बदलाव:- सरकार ने प्रणाम आभारी के चलते 2020 में बंद की गई सेना की पुरानी भर्ती पति है खत्म कर दी थलसेना नौसेना और वायु सेना की भर्ती प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव करते हुए 'अग्निपथ योजना' की शुरुआत की गई है। बढ़ते वेतन व पेंशन खर्च को कम करने के लिए संविदा आधार पर जवानों की भर्ती की जाएगी।


90 दिनों में 46हजार भर्तियां निकाली जाएंगी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को ही सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन 'अग्नीपथ योजना' का ऐलान किया अगले 90 दिनों में अग्निपथ योजना के तहत 46हजार भर्तियां निकाली जाएंगी।


शिक्षण संस्थानों मे जल्द भरें जाएंगे पद:- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों केंद्रीय विश्वविद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पद जल्द से जल्द भरे जाएंगे।


Railway New Recruitment 2022

रेलवे अगले एक साल मे करेगा 1,48,463 भर्तियां:- रेलवे ने ऐलान किया है कि अगले 1 साल में 1,48,463 लोगों की भर्ती की जाएगी। जबकि रेलवे में 8 वर्षों में सालाना औसतन 45,678 लोगों की भर्ती की गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, मंत्रालय ने 'मिशन मोड' पर खाली पद भरने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं, राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, पीएम ने अहम जन केंद्रित निर्णय किया है, जो रोजगार परिदृश्य को और मजबूत करेगा व युवाओं में उत्साह लाएगा।

संघशासित प्रदेशों के अतिरिक्त 31.33 लाख पदों की तय संख्या में रेलवे की हिस्सेदारी 40.55 फीसदी, गृह की 30.5 फीसदी, रक्षा (सिविल) की 12.31 फीसदी, डाक की 5.66 फीसदी, राजस्व की 3.26 फीसदी और अन्य मंत्रालयों व विभागों की 7.72 फीसदी है।


कहाँ कितने पद खाली:- 

• रेलवे मे 12,70,399 पद भरें जबकि 2,37,295 पद खाली है और रेलवे मे कुल 15,07,694 पद स्वीकृत है।

• गृह विभाग मे 9,55,588 पद भरें जबकि 1,28,842 पद खाली है और गृह विभाग मे कुल 10,84,430 पद स्वीकृत है।

• रक्षा (सिविल) मे 3,85,637 पद भरें जबकि 2,47,502 पद खाली है और रक्षा विभाग मे कुल 6,33,139 पद स्वीकृत है।

• डाक विभाग मे 1,77,441 पद भरें जबकि 90,050 पद खाली है और डाक विभाग मे कुल 2,67,491 पद स्वीकृत है।

• राजस्व मे 1,02,105 पद भरें जबकि 76,327 पद खाली है और राजस्व मे कुल 1,78,432 पद स्वीकृत है।


Note:- केंद्र सरकार मे 40.7 लाख पद अलग अलग विभागों में स्वीकृत है। जबकि 31.91 लाख से ज्यादा पद भरें हुए थे एक मार्च, 2020 तक। 8.87 लाख पद खाली पडे थे तब, अब 10लाख तक होने का अनुमान।


1.2 करोड़ लोग एक अनुमान के मुताबिक, हर साल नौकरी पाने की उम्र में पहुंच जाते है देश में। 7.3% बेरोजगारी दर थी जून मे, सेंटर फॉर इंडियन इकॉनमी के अनुसार। 

प्रधानमंत्री के निर्देश आने के बाद रेलवे ने बताया कि वह जून 2023 तक 1.48 लाख भर्तियां करेगा। गृह मंत्रालय ने कहा विभागों में रिक्त पदों को 'मिशन मोड' में भरने के लिए कदम उठाने को शुरू कर दिए। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोलें, उच्च शिक्षण संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और नवोदय विद्यालय में भर्तियां जल्द होगी। जबकि वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन मंत्रालयों के विभागों ने भी इस बारे में कदम उठाने की बात कहीं।


राजनीति में बडा मुद्दा बन गई है बेरोजगारी:- देश के 11 राज्यों में विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा राजनीतिक दांव चला है प्रधानमंत्री ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को खुशखबरी देते हुए कहा कि आगामी 18 महीने के भीतर विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में दस लाखों पदों पर भर्ती की गई। राजनीति में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन गई है खासकर कोविड-19 के बाद विपक्ष इसे चुनावों में बनाने की कोशिश करता रहा है। हाल के दिनों में मैन्यूफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र के विकास के बाद निजी क्षेत्र में रोजगार बढना शुरू हुआ है लेकिन सरकारी क्षेत्र में वर्षों की सुस्ती ने युवाओं को निराश करना शुरू कर दिया था प्रधानमंत्री का ऐलान 2024 में होने वाले चुनाव के लिए आधार तैयार करेगा युवाओं की आशा को 2014 में पंख लगे थे तो उसे पूरा आकाश दिया जाएगा संभव है कि रोजगार ही अगले चुनाव का मुख्य मुद्दा बन जाए और विपक्ष की बजाएं सत्ता पक्ष ही आंकड़े पेश करते नजर आए।


10 Lakh Job in 18 Month, 10 Lakh Goverment Job in India, Railway New Vacancy 2022 in Hindi, Agneepath Yojana in Hindi, Agneepath Scheme 2022, Central Goverment Jobs 2022, PM 10 Lakh Jobs, 10 Lakh Jobs in 1.5 Years, 10 Lakh Job News

Post a Comment

Previous Post Next Post