Ayushman Bharat Yojana Registration 2022 :: Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (pmjay.gov.in)

नमस्कार दोस्तों (Hello Dear Friend), 

स्वागत है आपका भारत के नंबर वन सूचना देने वाली वेबसाइट AkashInsurance.com पर, योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल मे जाकर अपनी इस वेबसाइट (AkashInsurance.com) को सर्च कर सकते हो। इस वेबसाइट पर सभी राज्यों की सरकारी योजनाएं, इंश्योरेंस एवं आय संसाधन की जानकारी मिल जाएगी।

 

आयुष्मान भारत योजना अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य उपचार दिया जाएगा इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 में किया गया था इसके लिए सरकार द्वारा गरीब व असहाय लोगों को योजना में शामिल करने के लिए पत्र भेजा गया। इस योजना में शामिल अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है आयुष्मान भारत योजना मैं सरकार का 10 करोड़ परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।



प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2022

वर्ष 2019 में स्वास्थ्य मुफ्त उपचार हेतु आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया कुछ समय बाद इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना रख दिया गया इसलिए यह दोनों योजनाएं एक ही है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना दोनों में ही 5लाख रूपये तक का मुफ्त उपचार अस्पतालों में मिलेगा इस योजना में डॉक्टर की फीस हॉस्पिटल मैं रहना खाना दवाई का खर्च इलाज का खर्च सभी प्रकार की सुविधाएं 5लाख रुपए तक के अंतर्गत मुहैया कराई जाएगी।


आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

आयुष्मान भारत कार्ड योजना भारत सरकार की ओर से गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज दिलाने के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत दस करोड़ परिवारों को 5लाख रुपये तक का इलाज किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री में कराया जा सकता है। इस योजना में भारत सरकार की ओर से 1350 बीमारियों को शामिल किया गया है गरीब परिवारों को प्राइवेट व गवर्नमेंट अस्पतालों में 5लाख तक का इलाज (डॉक्टर फीस, मेडिकल दवाई एवं अस्पताल में रहना-खाना) तक का सुविधा दी जाती है। आयुष्मान भारत कार्ड योजना की शुरुआत अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (ओबामा केयर) की तर्क पर मोदी केयर के नाम से इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना में भारत के लगभग सभी राज्यों को शामिल किया गया है तथा इस योजना में नए लोगों को शामिल किया जा रहा है। 







Ayushman Bharat Yojana Registration

आयुष्मान भारत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड बनवाने के लिए भारत सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को डाक द्वारा पोस्ट भेजे गए थे जिन्हें इस योजना में शामिल किया गया था इस योजना में सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर व ओटीपी डाल कर नाम चेक करना होगा यदि आप एलिजिबल हैं तो आयुष्मान भारत योजना में शामिल है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं यदि आपका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है तब आपको ऑनलाइन पंजीयन करके अपना कार्ड बनवाना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर  setu.pmjay.gov.in/setu/ जाना होगा। साइट खोलने के पश्चात आपको स्क्रीन पर Register Yourself & Search Beneficiary (Register) पर क्लिक करना होगा उसके पश्चात आपको मोबाइल नंबर व आधार कार्ड डालकर सबमिट करना होगा तब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी भरने के बाद आपका आधार बायोडाटा आपके सामने खुल जाएगा। इसके पश्चात आपको फोरम में नीचे की ओर Role Details मे Application Type मे आपको BIS2.0 व Role मे Self Register सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको LoginName क्रिएट करना होगा। आईडी बनाने के बाद आपको आपको ऑफिशियल वेबसाइट खोलकर Do Your KYC पर क्लिक करना होगा। KYC करने के बाद SECC Beneficiaries पर जाकर अपना नाम सर्च करना होगा अपना स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको राशन कार्ड व मोबाइल नंबर डालकर सब्मिट करना होगा। लगभग 15-20 घंटे बाद आप अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।



➥ Ayushman Card Online Registration- Click Here


Ayushman Bharat Yojana Eligibility

आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। इसके साथ साथ लाभार्थी का नाम योजना में शामिल होना जरूरी है। योजना में अपना नाम देखने के लिए आप mera.pmjay.gov.in/search/eligible पर जाकर चेक कर सकते हैं।

➥ Check Your Eligibility- Click Here


Ayushman Bharat Yojana List

आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट setu.pmjay.gov.in/setu/home पर जाकर अपना मोबाइल नंबर व आधार कार्ड डालना होगा इसके बाद आपको अपना राज्य, शहर का नाम, ब्लॉक का नाम, वार्ड का नाम अथवा गांव का नाम डालकर अपने शहर अथवा गांव की पूरी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हो।



➥ अपने राज्य के अपने गांव या शहर के अपने मोहल्ले की सभी आयुष्मान कार्ड लिस्ट यहां से डाउनलोड करें- Click Here


Ayushman Bharat Yojana Benefits

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा इस योजना में 500000 तक का मुफ्त उपचार प्रतिवर्ष लाभार्थी को दिया जाएगा। इस योजना का लाभ आप किसी भी अस्पताल (प्राइवेट या सरकारी) में प्राप्त कर सकते हो। इसमें डॉक्टरों की फीस, इलाज का खर्च एवं दवाइयों का खर्च से लेकर सभी सुविधाएं लाभार्थी को मुफ्त में प्रदान की जाती है।


Ayushman Bharat Card Download

आयुष्मान भारत योजना अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर setu.pmjay.gov.in/setu/ पर जाना होगा। तत्पश्चात वेबसाइट पर आपको नीचे की ओर Download Your Ayushman Card ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर व ओटीपी की सहायता से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।



➥ Download Ayushman Card- Click Here


Ayushman Bharat Yojana Hospital List

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने राज्य अथवा शहर के हॉस्पिटल का लिस्ट चेक करना होगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल की लिस्ट चेक करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा वेबसाइट के ऊपर दाहिनी तरफ Find Hospital क्या ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने शहर से संबंधित हॉस्पिटल की लिस्ट निकाल सकते हो।



➥ Check Your City Hospital List- Click Here


Ayushman Bharat Yojana Treatment List

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 1350 बीमारियों को इस योजना में शामिल किया गया है इन बीमारियों में पांच लाख तक का स्वास्थ्य उपचार मुफ्त सहायता प्रदान की जाएगी इन सभी बीमारियों की लिस्ट आप नीचे दी गई लिंक से चेक कर सकते हो।

➥ Check Treatment List- Click Here


ayushman bharat diwas. ayushman bharat website, pm jay yojana, ayushman bharat official website, ayushman bharat day, pm jan arogya yojana registration, ayushman yojana eligibility, pradhan mantri jan arogya yojana upsc, pmjay ayushman bharat yojana, prime minister jan arogya yojana, nha ayushman bharat, pradhan mantri health card online apply, ayushman bharat yojana, ayushman bharat, ayushman card, pmjay registration, ayushman card online, ayushman card list, pmjay card download, pmjay card, ayushman card apply, ayushman card online apply, ayushman card check, ayushman bharat health card, ayushman bharat portal, ayushman card download cg, ayushman card registration, ayushman mitra registration, pmjay yojana, pmjay ayushman bharat, ayushman golden card, pmjay registration online, modi health card, ayushman health card online apply, pradhan mantri health card, ayushman card online registration, apply for ayushman card, ayushman card toll free number, download ayushman bharat card, pm ayushman yojana card online apply, ayushman bharat card status, ayushman card registration online, download pmjay card, ayushman bharat mitra, ayushman health card benefits, ayushman bharat golden card online registration, jan arogya yojana card, nha pmjay, ayushman gold card, ayushman health card registration, ayushman mitra online apply, ayushman bharat golden card online apply, sehat yojana, ayushman pmjay, ayushman card age limit

Post a Comment

أحدث أقدم