Sauchalay Apply Online

 नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुफ्त शौचालय योजना की जानकारी देने वाले हैं जिसमें शहर/गांव के सभी लाभार्थी योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना की संपूर्ण जानकारी आज हम आपको उपलब्ध कराने वाले हैं उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आयेगा।

Sauchalay Apply Online, Sauchalay List, Sauchalay Yojana Eligibility, Sauchalay Online Registration, Sauchalay Yojana Benefits, Sauchalay Yojana Information in Hindi, Government Scheme Information



Sauchalay Yojana :: शौचालय योजना जानकारी

स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर घर शौचालय योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई हैं। इस योजना का उद्देश्य गांव को खुले मे शौच से मुक्त करना था। अर्थात सभी परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराना जिन्हें खुले मे शौच करना पडता है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 12हजार रुपए की धनराशि शौचालय निर्माण हेतु दी जाती हैं। फ्री शौचालय निर्माण हेतु धनराशि दो चरणों में मिलती हैं। यह धनराशि लाभार्थी के अकाउंट में भेजी जाती हैं। मुफ्त शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थी को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा जिसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। खुले में शौच से मुक्त करना व बीमारी को खत्म करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। 


Sauchalay Yojana Eligibility

मुफ्त शौचालय योजना के पंजीकरण के लिए आपके पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिये यह जानकारी आप जान लीजिए–

• लाभार्थी की वार्षिक आय 50हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए यदि उसका स्थायी पता गांव है। 

• लाभार्थी की वार्षिक आय 60हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए यदि उसका स्थायी पता शहर है। 

• लाभार्थी ने पहले से ही शौचालय निर्माण की धनराशि प्राप्त कर ली हो तो वह पुनः इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।

• जिन लोगों के यहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है वह इस योजना के लिए पात्र है।

• योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट व आधार कार्ड होना आवश्यक है। 

• यदि आपने योजना के लिए आवेदन किया है तभी आप पात्र है। 


Sauchalay Yojana Document Required

फ्री शौचालय निर्माण योजना का लाभ लेने हेतु क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी यह जानकारी जानते हैं–

• आधार कार्ड पूर्ण पते के साथ

• बैंक पासबुक नवीनतम अपडेट के साथ

• आवेदक के घर का फोटो

• ऑन मोबाइल नंबर


Sauchalay Online Registration 2022

मुफ्त शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थी को पंजीकरण करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको नीचे की ओर "ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन/अत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग हेतु आवेदन" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद व्यक्तिगत शौचालय पर चॉइस कर सही जानकारी कर फार्म को भरना होगा। ऑनलाइन फार्म मे आवेदन को घर का फोटो, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक की कॉपी आदि अपलोड करना होगा। 


Sauchalay New List Download 2022

फ्री शौचालय निर्माण हेतु सरकार द्वारा लाभार्थियों की नई लिस्ट जारी की गई हैं। इस योजना मे नये लाभार्थियों के नाम जोडे गए हैं। आप भी इस योजना की नई लिस्ट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो।)

➥ Check New List- https://sbm.gov.in/sbmreport/Report/Physical/SBM_TargetVsAchievementWithout1314.aspx

➥ Official Website- https://sbm.gov.in


Getting Amount in Sauchalay Yojana 

मुफ्त शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12हजार रुपए की सहायता राशि लाभार्थी के अकाउंट मे ट्रांसफर की जाती हैं। इस योजना में लाभार्थी के पंजीकरण के पश्चात शौचालय निर्माण हेतु 6हजार रुपए की धनराशि दी जाती हैं शौचालय निर्माण कार्य शुरू करने के पश्चात फोटो अपलोड करना पड़ता हैं। जब शौचालय निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा तब लाभार्थी को दूसरी किस्त खाते में ट्रांसफर की जायेगी। गांंव/शहर दोनों के निवासियों के लिए यह योजना बनाई गई हैं। 


Sauchalay Yojana Benefits

मुफ्त शौचालय योजना के तहत लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु 12हजार रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर की जाती हैं। इस योजना के कई लाभ है–

• गांव को खुले मे शौच से मुक्त करना

• खुले मे शौच से बीमारी फैलने से रोकना

• इस योजना में गांव/शहर दोनों के लाभार्थी है पात्र 

• शौचालय निर्माण हेतु 12हजार रुपए की सहायता राशि

• खुले मे शौच से फैलने वाली बीमारी पर नियंत्रण


Sauchalay ka Payment kaise check kare

मुफ्त शौचालय निर्माण की धनराशि सरकार द्वारा 12हजार रुपए दी जाती हैं यह धनराशि लाभार्थी को किस्तों के रूप मे मिलती हैं। आप भी योजना की किस्त नीचे दी गई लिंक से चेक कर सकते हो–

➥ Check Here- http://swachhbharaturban.gov.in/ULB_LOGIN.aspx


Sauchalay Online Form State Wise

फ्री मे शौचालय निर्माण हेतु आप भी अपने राज्य अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। इस योजना का राज्य अनुसार नियम व शर्त अलग-अलग है।

➥ Uttar Pradesh- Click Here

➥ Bihar- Click Here

➥ Madhya Pradesh- Click Here

➥ Rajasthan- Click Here

➥ Uttrakhand- Click Here

➥ Haryana- Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم